कॉलेज छात्र अपने अंदर विकसित करें ये 6 प्रमुख आदतें, भविष्य संवारने में आएंगी काम
क्या है खबर?
अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब अधिकांश कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है।
स्कूल की तरह कॉलेज भी हर छात्र के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
कॉलेज में छात्र 3 से 5 साल तक का समय गुजारते हैं। यह समय छात्रों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट और बेहतर भविष्य को तराशने के लिए बेहद अहम होता है।
आइए कुछ अच्छी आदतें जानते हैं जो छात्रों को कॉलेज के दौरान विकसित करनी चाहिए।
#1
व्यवस्थित रहना सीखें
कई छात्र पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर जाते हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए ही समय नहीं निकाल पाते।
ऐसे में व्यवस्थित रहना सीखें। प्रतिदिन कॉलेज जाने की आदत बनाएं। किसी भी कक्षा में अनुपस्थित न रहें।
डिजिटल नोट्स बनाएं। प्रत्येक दिन और सप्ताह के लिए पढ़ाई का लक्ष्य तय करें।
कॉलेज का शेड्यूल अपने कमरे में चिपकाएं और कमरे को हमेशा साफ-सुथरा रखें। कॉपी-किताबें भी व्यवस्थित होनी चाहिए।
पढ़ाई और मनोरंजन के बीच सामांजस्य बनाना भी सीखना चाहिए।
जानकारी
वित्त प्रबंधन करना सीखें
जब आप कॉलेज में हों तो आपको पता होना चाहिए कि कहां पैसे खर्च करना है और कहां नहीं। वित्त प्रबंधन के लिए साप्ताहिक और मासिक बजट बनाएं और पैसों की बचत करें। कॉलेज के दौरान पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं।
#2
किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें
कॉलेज के दौरान किताबों को अपना दोस्त बनाएं। नियमित रूप से पढ़ाई करने की आदत बनाएं और हर दिन पढ़ाई के लिए निश्चित समय समर्पित करें।
किसी दिन पढ़ाई करने का मन नहीं हो तो कहानी, कविता या किसी व्यक्ति की जीवनी पढ़ें। इससे आप बहुत कुछ नया सीख सकेंगे।
पढ़ाई के लिए शांत जगह ढूंढें और पढ़ते समय सोशल मीडिया का उपयोग न करें।
आप कॉलेज की लाइब्रेरी में केंद्रित होकर पढ़ाई कर सकते हैं।
#3
अच्छे दोस्त बनाएं
कहते हैं संगत आपके व्यक्तित्व पर असर डालती है। ऐसे में कॉलेज के दौरान अच्छे दोस्त बनाएं और उनके साथ समय बिताएं।
सामाजिक कार्यक्रम, समूह गतिविधियों में भाग लें। इससे सहपाठियों, प्रोफेसर और वरिष्ठों के बीच आपकी पहचान बढ़ेगी।
दोस्तों के साथ कॉलेज के आसपास की जगह घूमें। इससे अलग-अलग संस्कृति और वास्तुकला के बारे जानकारी मिलेगी।
दोस्तों के साथ मिलकर कुछ रोचक प्रोजेक्ट्स पर काम करें। सीनियरों से दोस्ती कर उनसे मार्गदर्शन लें।
#4
सेहत का ध्यान रखें
कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते, लेकिन सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सेहतमंद रहना भी जरूरी है।
कॉलेज के दौरान ज्यादा बाहर का खाना खाने की आदत न बनाएं। नियमित रूप से व्यायाम करें और पर्याप्त नींद लें।
अस्वास्थ्यकर आदतों से बचकर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।
अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें और दिन में कम से कम 10 मिनट ध्यान (मेडिटेशन) जरूर करें।
#5
अपना पहनावा और संचार कौशल सुधारें
कॉलेज एक ऐसी जगह है जहां आप अलग-अलग राज्यों के छात्रों से मिलेंगे।
ऐसे में कॉलेज के दौरान अपने पहनावे पर ध्यान दें। आरामदायक और सभ्य पोशाक खरीदें। व्यक्तिगत स्वच्छता रखें।
कपड़े साफ-सुधरे रखें और बालों को नियमित रूप से संवारे ताकि आप अन्य छात्रों या शिक्षकों के साथ बातचीत करते समय आत्मविश्वास महसूस करें।
अपने संचार कौशल को सुधारें। भाषा पर पकड़ बनाएं और लोगों के सामने खुलकर बात करना सीखें।