नितिन कामथ कभी कॉल सेंटर में करते थे नौकरी, आज अरबों में है उनकी संपत्ति
ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ भारत के सबसे प्रसिद्ध और युवा उद्यमियों में से एक है। उका जन्म कर्नाटक के शिवमोगा में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बेंगलुरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने व्यापारी के रूप में अपना करियर शुरू किया और आगे चलकर अपने छोटे भाई निखिल कामथ के साथ खुद की ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की स्थापना की।
नितिन कामथ की संपत्ति
जेरोधा की स्थापना से पहले नितिन कुछ समय तक एक कॉल सेंटर में नौकरी करते थे, जहां उन्हें 8,000 रुपये महीने की सैलरी मिलती थी। वित्तीय वर्ष 2022 में जेरोधा ब्रोकिंग ने राजस्व में 82 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि और लाभ में 87 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस वृद्धि से नितिन कामथ 2023 में फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की सूची में शामिल हुए। फोर्ब्स के अनुसार, इस समय नितिन की अनुमानित संपत्ति 221 अरब रुपये है।