दिल्ली विस्फोट का आज शेयर बाजार पर क्यों नहीं दिखा कोई असर?
क्या है खबर?
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट का असर शेयर बाजार पर ज्यादा नहीं दिखा। आज (11 नवंबर) बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन निवेशक शांत बने रहे। शुरुआत में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन इसे सामान्य माना गया और शाम तक बाजार फिर बढ़त में रहा। यह बताता है कि अब बाजार ऐसी खबरों पर तुरंत असर नहीं दिखाता और निवेशक लंबे समय की स्थिरता पर भरोसा करते हैं।
असर
आर्थिक ढांचे पर नहीं पड़ता इन घटनाओं का असर
विशेषज्ञों का कहना है कि आतंकवादी हमले या सीमित तनाव जैसी घटनाओं का अब भारतीय अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। ऐसी घटनाएं लोगों की भावनाओं को तो झटका देती हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा असर नहीं होता। उत्पादन, कारोबार और खरीद-बिक्री पहले की तरह चलते रहते हैं, जिससे बाजार जल्दी संभल जाता है। निवेशकों को भी अब समझ आ गया है कि ऐसे हालात देश की तरक्की को ज्यादा समय तक नहीं रोक सकते।
स्थिरता
कमाई और निवेशकों के भरोसे से बनी स्थिरता
बाजार के मजबूत रहने की सबसे बड़ी वजह कंपनियों की लगातार बढ़ती कमाई और निवेशकों का भरोसा है। हाल के महीनों में कई कंपनियों की बिक्री और मुनाफे में अच्छा सुधार हुआ है, जिससे बाजार को सहारा मिला है। घरेलू निवेशक भी लगातार पैसा लगा रहे हैं, जिससे घबराहट नहीं फैलती। इन्हीं कारणों से लोग जानते हैं कि छोटी-मोटी घटनाएं बाजार की दिशा नहीं बदलतीं और लंबे समय में सब कुछ संतुलित रहता है।
सोच
परिपक्व सोच ने बाजार को मजबूत बनाया
अब भारतीय शेयर बाजार पहले से ज्यादा समझदार हो गया है। निवेशक अब छोटी खबरों या अचानक हुई घटनाओं पर जल्दी प्रतिक्रिया नहीं देते। वे जानते हैं कि बाजार भावनाओं से नहीं, बल्कि कंपनियों की कमाई और स्थिर नीतियों से चलता है। इसी वजह से देश में तनाव या अशांति जैसी घटनाओं का असर बाजार पर ज्यादा नहीं पड़ता। आज का बाजार डर नहीं, बल्कि भरोसे और समझदारी से आगे बढ़ रहा है।