शेयर बाजार में क्यों दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़त? यहां जानिए वजह
भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ समय से तेजी देखी जा रही है। शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी आज (20 सितंबर) बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने पहली बार 84,000 के आंकड़े को पार कर लिया और निफ्टी 25,700 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आइए जानते हैं आज शेयर बाजार में इतनी बढ़त क्यों दर्ज हुई है।
अच्छे वैश्विक संकेत से बाजार में रही तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेत: अमेरिका, यूरोप और एशिया के प्रमुख बाजारों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही, जिससे अमेरिकी फेडरल द्वारा ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुई है। ब्याज दर में कटौती की शुरुआत: निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता को बढ़ाते हुए, अमेरिकी फेडरल ने 18 सितंबर को बेंचमार्क दरों में कटौती के संकेत दिया कि 2026 तक दरों में और कटौती संभव है, इससे भी बाजार में बढ़त हुई है।
कम हुई मंदी की आशंका
अमेरिका में मंदी की आशंका कम हुई: 14 सितंबर को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी के दावों में अपेक्षा से कम वृद्धि के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंता थोड़ी कम हुई, जिससे बाजार सहभागियों को राहत मिली है और अब भारतीय बाजार पर इसका असर दिख रहा। बैंकिंग शेयरों में बढ़त: बैंकिंग शेयरों की अच्छी खरीदारी देखी जा रही है, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी 50 को बढ़त में समर्थन मिला है।
अन्य वजह
तकनीकी वजह: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के अनुसार, फेड रेट संकेतों के परिणाम के बाद बाजार सकारात्मक अनुमान को दर्शाता है। इस वजह से निवेशक और अधिक संख्या में निवेश कर रहें, जिससे बाजार में तेजी रह रही।