अलख पांडे के फिजिक्सवाला ने जुटाया 1,755 करोड़ रुपये का निवेश
अलख पांडे के स्वामित्व वाली एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) ने नए दौर का निवेश हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, PW ने अपने सीरीज-B फंडिंग राउंड को पूरा कर लिया है, जिसमें प्राथमिक और द्वितीयक लेनदेन के माध्यम से 21 करोड़ डॉलर (लगभग 1,755 करोड़ रुपये) जुटाए गए हैं। इस निवेश के साथ, कंपनी का मूल्यांकन 2.8 अरब रुपये (लगभग 233 अरब रुपये) हो गया है, जो इसके पिछले 92 अरब रुपये के मूल्यांकन से 2.5 गुना अधिक है।
निवेश में इन्होंने ने लिया हिस्सा
हॉर्नबिल कैपिटल के नेतृत्व में इस दौर के निवेश में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों GSV वेंचर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल ने भी भाग लिया। नया निवेश लंबे अंतराल के बाद नए सिरे से निवेशकों के विश्वास का संकेत देता है। शिक्षक से उद्यमी बने पांडे ने 2016 में एडटेक फर्म की स्थापना की थी। उनकी कंपनी ने अपने पहले फंडिंग राउंड में वेस्टब्रिज और GSV वेंचर्स से 10.2 करोड़ डॉलर (लगभग 852 करोड़ रुपये) जुटाए थे।
क्या करती है PW कंपनी?
PW तीसरी कक्षा से लेकर प्रतियोगी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं और सरकारी पदों की तैयारी करने वाले छात्रों को सेवा प्रदान करती है। अब यह लाइव कक्षाएं भी प्रदान कर रही है। बता दें, भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और विश्व स्तर पर सबसे बड़ा शिक्षा बाजारों में से भी एक है, जहां लगभग 25 करोड़ छात्र स्कूल जाते हैं और लगभग 40 लाख हर साल इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देते हैं।