
लोन लेते समय क्या सावधानियां बरतनी हैं जरूरी?
क्या है खबर?
आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है।
चाहे घर खरीदना हो, कार लेनी हो या पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए हों, हर जरूरत के लिए अलग-अलग तरह के लोन मिल जाते हैं। कई बार लोग बिना सोच-समझे जल्दबाजी में लोन ले लेते हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानी होती है।
ऐसे में जरूरी है कि लोन लेते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखा जाए। आइए जानते हैं कि किन बातों की सावधानी जरूरी है।
उधारी
उधारी जरूरत के हिसाब से ही लें
लोन हमेशा अपनी जरूरत और चुकाने की क्षमता के अनुसार ही लेना चाहिए।
क्षमता से ज्यादा रकम लेने से आपके ऊपर EMI का बोझ बढ़ जाता है और बजट बिगड़ सकता है। सबसे पहले तय करें कि कितनी राशि की जरूरत है और उतना ही लोन लें।
इसके अलावा, लोन की अवधि भी सोच-समझकर तय करें, ताकि आपकी आमदनी पर ज्यादा असर न पड़े और समय पर भुगतान संभव हो।
ब्याज दर
ब्याज दर और शर्तें ठीक से समझें
लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर की तुलना जरूर करें।
इसके साथ ही यह भी देखें कि ब्याज दर फिक्स है या फ्लोटिंग और हमेशा प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस, प्री-पेमेंट चार्ज जैसी शर्तों को भी बहुत ध्यान से पढ़ें।
कई बार इन छिपे हुए शुल्कों की वजह से लोन की कुल लागत बहुत ज्यादा हो जाती है। हमेशा हर कागज को ठीक से पढ़कर ही साइन करें।
EMI
समय पर EMI चुकाना बेहद जरूरी
लोन की किस्त यानी EMI हमेशा समय पर चुकाना बहुत जरूरी होता है।
देर से EMI का भुगतान करने पर जुर्माना लगता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है। इससे आगे चलकर दोबारा लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है।
इसलिए अपने अकाउंट में हमेशा पर्याप्त राशि रखें और ऑटो डेबिट सुविधा का इस्तेमाल करें। इससे समय पर EMI कट जाएगी और आपकी साख भी बनी रहेगी।