Page Loader
ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों की छंटनी शुरू, पूरी मार्केटिंग टीम को निकाला गया
एलन मस्क के खरीदने के बाद से ही ट्विटर से छंटनी की आशंका थी

ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों की छंटनी शुरू, पूरी मार्केटिंग टीम को निकाला गया

Nov 04, 2022
08:27 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत में अपने कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छंटनी से ट्विटर इंडिया के लगभग सभी विभाग प्रभावित हुए हैं और मार्केटिंग और कम्युनिकेशन विभाग की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया गया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति को ठीक करने और पूरी टीम के पुनर्गठन के लिए हो रही वैश्विक छंटनी के तहत भारत के कर्मचारियों को काम से निकाला गया है।

छंटनी

छंटनी से पहले ट्विटर इंडिया में थे लगभग 250 कर्मचारी

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी से पहले ट्विटर इंडिया में लगभग 250 कर्मचारी थे और छंटनी से जो विभाग प्रभावित हुए हैं, उनमें इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्ट, सेल्स, ग्लोबल कंटेट पार्टनरशिप्स और क्यूरेशन आदि विभाग शामिल हैं। इन विभागों के सभी या कम से कम 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया है। कुछ कर्मचारियों ने छंटनी से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया। इंजीनियरिंग और सेल्स विभाग के कुछ कर्मचारियों को रिटेन भी किया गया है।

आदेश

छंटनी के कारण आज ट्विटर ने बंद रखे अपने ऑफिस

बता दें कि गुरूवार को ही ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेज कर शुक्रवार को ऑफिस न आने को कहा था और आज दुनियाभर में उसके लगभग सभी ऑफिस अस्थायी तौर पर बंद रहे। ईमेल में कर्मचारियों से कहा गया था कि उन्हें दिन के अंत तक बता दिया जाएगा कि उन्हें रिटेन किया जा रहा है या काम से निकाला जा रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत ट्विटर इंडिया और दुनियाभर के अन्य कर्मचारियों को मेल पहुंचा है।

छंटनी

करीब 3,700 कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं मस्क

गौरतलब है कि एलन मस्क के कंपनी खरीदने के बाद से ही ट्विटर से छंटनी होने की आशंका जताई जा रही थी। ट्विटर में लगभग 7,500 कर्मचारी काम करते हैं और मस्क इनमें से लगभग 3,700 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे हैं। कंपनी को खरीदते ही तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाकर उन्होंने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद लगभग सभी शीर्ष अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं या उन्हें निकाला जा चुका है।

सौदा

मस्क ने अक्टूबर में खरीदी थी ट्विटर

कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार पिछले महीने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में इसे खरीदने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके।

ट्विटर में बदलाव

न्यूजबाइट्स प्लस

ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने इसमें कई बदलावों का ऐलान किया है जिनमें ब्लू टिक के लिए फीस भी शामिल है। मस्क के अनुसार, अब 'ब्लू टिक' के लिए यूजर्स को हर महीने आठ डॉलर (लगभग 650 रुपये) देने होंगे। 8 डॉलर में ब्लू टिक की सुविधा के साथ-साथ यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या आधी हो जाएगी और लंबे ऑडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी।