ट्विटर से अब नहीं होगी कर्मचारियों की छंटनी, एलन मस्क का नई भर्तियां करने का ऐलान
ट्विटर के मालिक और CEO एलन मस्क ने कंपनी से आधे से अधिक कर्मचारियों को निकालने के बाद फिलहाल और छंटनी करने पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर में जल्द ही नई भर्तियां शुरू करने की बात भी कही है। गौरतलब है कि फिलहाल यह भर्तियां कंपनी की इंजीनियरिंग और सेल्स टीम में होंगी और मौजूदा कर्मचारियों को इसके लिए रेफरल देने के लिए कहा गया है।
मस्क ने सोमवार को कर्मचारियों के साथ की बैठक
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कंपनी में और भर्तियां करने की बात कही। कंपनी में लगी इस्तीफों की झड़ी के बाद बचे हुए कर्मचारियों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी। इसमें उन्होंनेे यह भी कहा कि ट्विटर के मुख्यलाय को सैन फ्रांसिस्कों से टेक्सास शिफ्ट करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
कल ही आई थी और छंटनी होने की खबर
गौरतलब है कि मस्क की इस बैठक से एक दिन पहले ही ट्विटर से और कर्मचारियों की छंटनी होने की खबर आई थी। बताया गया था कि सेल्स और पार्टनरशिप टीम का हिस्सा इन कर्मचारियों को एक हफ्ते के अंदर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अभी यह साफ नहीं है कि इन कर्मचारियों को निकालने के बाद छंटनी पर रोक लगाई गई है या इससे पहले ही रोक लगा दी गई है।
नवंबर की शुरूआत से ही ट्विटर में चल रही है छंटनी
बता दें कि पिछले कई दिन से ट्विटर में छंटनी चल रही है। इसी 4 नवंबर को ट्विटर से लगभग 3,700 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया था। इस छंटनी से पहले ट्विटर में लगभग 7,500 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया। ये सभी स्थायी कर्मचारी थे। इसके अलावा ट्विटर ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अपने लगभग 5,500 कर्मचारियों में से करीब 4,400 कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी थी।
मस्क ने ट्विटर में किए हैं कई बदलाव
मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में बदलाव लाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इनमें अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा हाल ही में मस्क ने कंपनी के बचे हुए कर्मचारियों को मेल भेजकर ट्विटर 2.0 बनाने के लिए और अधिक घंटे काम करने के लिए कहा था। इस मेल के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था।
ब्लू वेरिफाइड टिक की रिलॉन्चिंग को टाला गया
एक अन्य ऐलान में आज मस्क ने ब्लू वेरिफाइड टिक की रिलॉन्चिंग को फिलहाल टालने की जानकारी दी। सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि आगे व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए अलग-अलग रंगों के टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। गौरतलब है कि ट्विटर ने पिछले महीने ही 8 डॉलर के शुल्क के साथ पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू किया था, लेकिन इससे बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट वेरिफाइड हो गए थे, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया।