ट्विटर में छंटनी जारी, एलन मस्क का और कर्मचारियों को निकालने का निर्देश
ट्विटर में छंटनी का दौर जारी है और कंपनी नए मालिक और CEO एलन मस्क कई और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकतर कर्मचारियों को आज ही या इस हफ्ते के अंदर काम से निकाला जा सकता है। इनमें से अधिकतर सेल्स और पार्टनरशिप टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कितने कर्मचारियों की छंटनी होगी।
मस्क ने टीम मैनेजर्स को दिए थे छंटनी के निर्देश
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने पिछले सप्ताह पार्टनरशिप टीम की मैनेजर मैगी सुनिविक और पार्टनरशिप और सेल्स टीम के मैनेजर रॉबिन व्हीलर से अपनी-अपनी टीमों से सदस्यों को निकालने के निर्देश दिए थे। हालांकि दोनों मैनेजर्स ने अपनी टीमों से कर्मचारियों को बाहर निकालने से मना कर दिया और मस्क के फैसले की खिलाफत की, जिसके बाद मस्क ने उन्हें ही नौकरी से निकाल दिया।
ट्विटर से पहले भी हुई थी कर्मचारियों की छंटनी
ट्विटर ने 4 नवंबर को भी कंपनी से लगभग 3,700 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। इस छंटनी से पूरी दुनिया में स्थित ट्विटर के ऑफिस प्रभावित हुए थे और भारत में भी आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। छंटनी से पहले ट्विटर में लगभग 7,500 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया। ये सभी स्थायी कर्मचारी थे।
कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 4,400 कर्मचारी की भी हुई थी छंटनी
इसके अलावा ट्विटर ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अपने लगभग 5,500 कर्मचारियों में से करीब 4,400 कर्मचारियों की भी छुट्टी कर दी थी। इस छंटनी से कंटेट मोडरेशन, रियल एस्टेट, मार्केटिंग और इंजीनियरिंग आदि विभागों में काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित हुए थे।
ट्विटर 2.0 बनाना चाहते हैं मस्क
एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में बदलाव लाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इनमें अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा हाल ही में मस्क ने कंपनी के बचे हुए कर्मचारियों को मेल भेजकर ट्विटर 2.0 बनाने के लिए और अधिक घंटे काम करने के लिए कहा था। इस मेल के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हुई है। इसके लिए मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया था जिसमें यह पूछा गया था कि क्या ट्रंप को वापस ट्विटर पर लाना चाहिए। पोल में 52 प्रतिशत लोगों ने हां में अपनी राय दी थी, जबकि 48 प्रतिशत लोगों ने असहमति जताई थी। गौरतलब है कि ट्रंप को जनवरी, 2021 में ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया था।