ये काम नहीं किया तो अटक सकती है PM किसान योजना की अगली किश्त
क्या है खबर?
भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त नवंबर या दिसंबर महीने में जारी कर सकती है।
योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह पैसा 4 महीने में 2,000 रुपये की किश्त के हिसाब से मिलता है।
इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है। इसके बिना लाभार्थी को इसके फायदे से वंचित रहना पड़ सकता है।
e-KYC
e-KYC करवाना है बेहद जरूरी
सरकार ने गड़बड़ी रोकने के लिए योजना में अब e-KYC करवाना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है। इसके बिना योजना के तहत मिलने वाली किश्त अटक सकती है।
इसके लिए PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान खुद से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर e-KYC करवा सकते हैं।
इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए भी लाभार्थी आसानी से KYC से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।
आधार से लिंक
आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता
PM किसान के लिए केवल वे ही किसान पात्र हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है।
योजना का फायदा उठाने के लिए जमीन मालिक किसान को PM किसान की वेबसाइट पर भूमि की जमाबंदी का कागज अपलोड करना होगा।
योजना की किश्त पाने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना बेहद जरूरी है।
यह फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनका खाता आधार से लिंक होगा।