LOADING...
इजरायल के हमले से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई
इजरायल के हमले से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

इजरायल के हमले से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई

Jun 13, 2025
09:24 am

क्या है खबर?

इजरायल द्वारा गुरुवार (12 जून) को ईरान पर हवाई हमला करने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में 11.38 प्रतिशत की उछाल आई और यह 75.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड में 10.28 प्रतिशत की तेजी आई और यह 76.48 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इजरायल ने यह कार्रवाई अमेरिका के समर्थन के बिना की, जिससे बाजार में और ज्यादा बेचैनी बढ़ गई है।

दावा

नेतन्याहू का दावा- ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए यह लक्षित सैन्य अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि नतांज परमाणु केंद्र, वैज्ञानिकों और मिसाइल केंद्रों पर हमला किया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ किया कि यह कार्रवाई अमेरिका की सहमति के बिना हुई है और अमेरिका इसमें शामिल नहीं है। इजरायल ने आपातकाल घोषित कर दिया है, क्योंकि ईरान से जवाबी हमले की आशंका जताई जा रही है।

आशंका

विशेषज्ञों ने जताई और तनाव बढ़ने की आशंका 

ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि इन हमलों में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स प्रमुख हुसैन सलामी की मौत हो गई। लिपो ऑयल के अध्यक्ष एंडी लिपो ने कहा कि अब बाजार को डर है कि ईरान जवाबी हमला कर सकता है, जिससे तेल आपूर्ति बाधित हो सकती है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि यह स्थिति जल्द ही नियंत्रण से बाहर जा सकती है। यह हमला कट्टरपंथी तत्वों को भी उकसा सकता है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।