LOADING...
खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी, जुलाई के मुकाबले अगस्त में बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर पहुंची
अगस्त में खुदरा महंगाई दर 2.07 प्रतिशत दर्ज की गई

खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी, जुलाई के मुकाबले अगस्त में बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर पहुंची

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2025
04:33 pm

क्या है खबर?

खाद्य सामग्री और सब्जियों के दामों में तेजी आने से खुदरा महंगाई दर जुलाई के मुकाबले अगस्त में बढ़ गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के मुताबिक, जुलाई में खुदरा महंगाई दर 1.55 प्रतिशत दर्ज की गई थी, वहीं अगस्त में ये बढ़कर 2.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जुलाई में महंगाई दर घटकर 8 साल के निचले स्तर पर पहुंची थी। इससे पहले जून में खुदरा महंगाई 2.1 प्रतिशत थी। यह पिछले कई महीनों से लगातार घट रही थी।

महंगाई दर

फिलहाल 4 प्रतिशत से नीचे है महंगई दर

आर्थिक विशेषज्ञों ने रहात जताई है कि महंगाई दर फिलहाल 4 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लक्ष्य सीमा 2-6 प्रतिशत के भीतर है। इस साल जनवरी से लगातार खुदरा महंगाई दर गिरावट पर है, जो 4 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है। जनवरी में यह 4.31 प्रतिशत, फरवरी में 3.6 प्रतिशत, मार्च में 3.34 प्रतिशत, अप्रैल में 3.16 प्रतिशत, मई में 2.82 प्रतिशत और जून में 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

महंगाई

इसलिए बढ़ी खुदरा महंगाई दर

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों सब्जियों, मांस और मछली, तेल और वसा, व्यक्तिगत देखभाल की वस्तुओं और अंडों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। हालांकि, इसके बाद भी खाद्य मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने नकारात्मक रही, जो -0.69 प्रतिशत दर्ज की गई। जुलाई में यह -1.76 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्रों में, समग्र मुद्रास्फीति एक महीने पहले के 1.18 प्रतिशत से बढ़कर 1.69 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में अगस्त में मुद्रास्फीति दर बढ़कर 2.47 प्रतिशत हो गई।

रेपो रेट

क्या रेपो रेट पर पड़ेगा प्रभाव?

पिछले दिनों RBI ने अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया था। इस बार मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत के आसपास है, ऐसे में अक्टूबर में होने वाली बैठक में इसके बढ़ने या घटने की उम्मीद कम है। मुद्रास्फीति लगातार 3 महीने से 4 प्रतिशत के नीचे है, जिससे RBI अक्टूबर को समीक्षा में 25 आधार अंक की कटौती का मौका मिल सकता है। अगस्त की बैठक में रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर बरकरार था।