Page Loader
क्विक हील संस्थापक कैलाश काटकर के पास पढ़ाई का नहीं था पैसा, आज इतनी है संपत्ति
कैलाश काटकर का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था

क्विक हील संस्थापक कैलाश काटकर के पास पढ़ाई का नहीं था पैसा, आज इतनी है संपत्ति

Nov 03, 2023
09:47 pm

क्या है खबर?

साइबर सुरक्षा कंपनी क्विक हील के संस्थापक कैलाश काटकर जाने-माने व्यवसायी हैं। कैलाश का जन्म 1961 में महाराष्ट्र के रहिमतपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उन्हें स्कूली शिक्षा पूरी करने में ही बहुत दिक्कत हुई और कक्षा 9 में उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। पढ़ाई छोड़ने के कुछ समय बाद उन्हें कैलकुलेटर और रेडियो मरम्मत की दुकान में एक नौकरी मिली, जहां उन्हें हर महीने 400 रुपये वेतन मिलता था।

करियर

कैलाश काटकर का करियर

नौकरी से मिले 15,000 रुपये निवेश कर 1991 में कैलाश ने पुणे में अपनी दुकान खोली। उन्होंने अपने भाई संजय काटकर के पढ़ाई का भी जिम्मा उठाया और कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपने भाई की 5,000 रुपये की फीस का भुगतान करने में योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने 22 साल की उम्र में पहली बार एक बैंक में कंप्यूटर देखा और कंप्यूटर खरीदने में उन्होंने 50,000 रुपये का निवेश किया।

संपत्ति

कैलाश काटकर की संपत्ति 

कैलाश ने 1993 में CAT कंप्यूटर सर्विसेज कंपनी की स्थापना की, जो कंप्यूटरों की मरम्मत और रखरखाव करती थी। इसी दौरान उन्हें समझ आया कि मरम्मत के लिए आने वाले अधिकांश कंप्यूटर वायरस से संक्रमित थे। इसके बाद उन्होंने अपने भाई के साथ एंटी-वायरस विकसित किया और संक्रमित कंप्यूटरों पर इसका परीक्षण किया। 1995 में उन्होंने 700 रुपये में पहला क्विक हील उत्पाद लॉन्च किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैलाश की अनुमानित संपत्ति 591 करोड़ रुपये है।