अगली खबर
जहां से शुरू किया अमेजन, अब उस घर को छोड़ रहे जेफ बेजोस; साझा किया वीडियो
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Nov 03, 2023
01:04 pm
क्या है खबर?
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस सिएटल के अपने पुराने घर को छोड़ रहे हैं।
बेजोस ने आज (3 नवंबर) घोषणा की कि वह अब सिएटल से मियामी के लिए जा रहे हैं। सिएटल में ही उन्होंने अमेजन को शुरू किया था।
उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अमेजन के मुख्यालय को दिखाते हुए दिख रहे हैं और अपने गैराज से बाहर निकल रहे हैं।
यादें
अपने पोस्ट में बेजोस ने क्या लिखा?
इंस्टाग्राम पोस्ट में बेजोस ने लिखा, 'सिएटल 1994 से मेरा घर रहा है जब मैं अपने गैराज से अमेजन शुरू किया था। इस वीडियो में कैमरे के पीछे मेरे पिता हैं, जो अमेजन के पहले कार्यालय का दौरा कर रहे हैं। मेरे माता-पिता हमेशा मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। वह हाल ही में मियामी वापस चले गए, जहां हम तब रहते थे जब मैं छोटा था। मैं अपने माता-पिता के करीब रहना चाहता हूं।'