मुंबई: मराठी होने के कारण दंपति को सोसाइटी में फ्लैट देने से इनकार किया, फोन छीना
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मुलुंड इलाके में मराठी दंपति को सहकारी आवास सोसाइटी में किराए पर फ्लैट देने से मना करने पर विवाद खड़ा हो गया है। तृप्ति देओरुखकर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि ऑनलाइन जानकारी मिलने के बाद वह शिव सदन नाम की सोसाइटी में ऑफिस के लिए फ्लैट देखने गई थीं। आरोप है कि सोसाइटी के सचिव ने मराठी होने के कारण उनको इसकी अनुमति नहीं दी।
महिला का आरोप- फोन मिलाने की कोशिश करने पर फोन छीना
महिला ने वीडियो में रोते हुए आरोप लगाया कि लिखित प्रति मांगने पर उनसे झगड़ा किया गया और जब उन्होंने पुलिस को फोन मिलाने की कोशिश की तो उनका फोन छीन लिया। मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सवाल उठाया है। उन्होंने इसे परेशान करने वाली घटना बताकर सरकार से जवाब मांगा। घटना के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।