Page Loader
पेटीएम ने लॉन्च किया 'रिसीव मनी QR विजेट', ऐसे करें इसका उपयोग
पेटीएम ने लॉन्च किया 'रिसीव मनी QR विजेट'

पेटीएम ने लॉन्च किया 'रिसीव मनी QR विजेट', ऐसे करें इसका उपयोग

Jan 28, 2025
03:46 pm

क्या है खबर?

पेटीएम ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'रिसीव मनी QR विजेट' लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर दुकानदारों, फ्रीलांसरों और छोटे व्यवसायों के लिए बनाया गया है। अब यूजर्स अपनी होम स्क्रीन पर QR कोड दिखाकर सीधे भुगतान ले सकते हैं। इस सुविधा से बार-बार पेटीएम ऐप खोलने की जरूरत खत्म हो जाती है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर भुगतान प्रक्रिया को तेज और सरल बनाता है, जिससे छोटे व्यापारियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

तरीका

कैसे काम करता है यह फीचर? 

पेटीएम के इस फीचर का उपयोग करना आसान है। इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें और ऊपर बाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करके 'ऐड QR टू होम स्क्रीन' विकल्प चुनें। अब कन्फर्म करने के बाद, आपका QR कोड सीधे होम स्क्रीन पर आ जाएगा। ग्राहक इसे स्कैन कर तुरंत भुगतान कर सकते हैं। भुगतान होने पर सिक्कों की आवाज के रूप में नोटिफिकेशन मिलेगा। यह प्रक्रिया तेज और सरल है, जिससे समय और मेहनत दोनों बचती हैं।

फीचर्स

पेटीएम की अन्य सुविधाएं 

पेटीएम ने अपनी सेवाओं को वैश्विक स्तर पर भी विस्तार दिया है। अब यूजर्स संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर और मॉरीशस जैसे देशों में भी UPI का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, छोटे लेनदेन के लिए UPI लाइट और UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड जोड़ने की सुविधा भी शुरू की गई है। इन नई सुविधाओं का मकसद डिजिटल भुगतान को और भी आसान बनाना है। पेटीएम लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।