पासवर्ड शेयरिंग रोककर मालामाल हुई नेटफ्लिक्स, मुनाफे में भारी इजाफा
पासवर्ड शेयरिंग रोकने के बाद नेटफ्लिक्स के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया साल के पहले 3 महीनों में उसे लगभग 93 लाख नए ग्राहक मिले हैं और अब उसके कुल ग्राहकों की संख्या 2.7 करोड़ हो गई है। नेटफ्लिक्स ने बताया कि साल के शुरुआती 3 महीनों में उसका मुनाफा बढ़कर 192 अरब रुपये हो गया है। इसके साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि वह अगले साल से सब्सक्राइबर की संख्या बताना बंद करेगी।
कंपनी क्यों नहीं बताएगी संख्या?
सब्सक्राइबर की संख्या न बताने की वजह बताते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा कि शुरुआती दिनों में जब कंपनी का मुनाफा कम था, तब ग्राहकों की संख्या वृद्धि मापने का एक मजबूत पैमाना था, लेकिन अब यह वृद्धि का केवल एक हिस्सा बनकर रह गया। कंपनी ने अपने निवेशकों से इस संख्या की बजाय मुनाफे और राजस्व पर ध्यान देने को कहा है। हालांकि, इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
पिछले साल रोकी थी पासवर्ड शेयरिंग
नेटफ्लिक्स ने पिछले साल मई में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मेक्सिको और ब्राजील समेत 100 देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई थी। इसके बाद खत्म हुई तिमाही में कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। भारत में कंपनी ने जुलाई, 2023 में पासवर्ड शेयरिंग खत्म किया था। नेटफ्लिक्स की तरह अब डिज्नी भी पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने जा रही है। इसी साल से इसकी शुरुआत हो जाएगी।