Page Loader
वॉल्ट डिज्नी समाप्त कर रही पासवर्ड शेयरिंग, जून से लागू होंगे नए नियम
वॉल्ट डिज्नी पासवर्ड शेयरिंग समाप्त कर रही

वॉल्ट डिज्नी समाप्त कर रही पासवर्ड शेयरिंग, जून से लागू होंगे नए नियम

Apr 05, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

वॉल्ट डिज्नी इस साल जून महीने से स्ट्रीमिंग सेवाओं के पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसना शुरू कर देगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बॉब इगर ने कहा है कि कंपनी सब्सक्राइबर वृद्धि को बढ़ावा देने और अपने व्यवसाय को लाभदायक बनाने की कोशिश कर रही है। डिज्नी की अन्य स्ट्रीमिंग सेवा हुलु ने भी हाल ही में घोषणा की कि वह ग्राहक के पासवर्ड साझा करने पर रोक लगा रही है।

नियम

घर से बाहर नहीं शेयर कर पाएंगे पासवर्ड 

इगर ने कहा है कि जून से नए नियम को लागू करना शुरू कर दिया जाएगा। नया नियम यूजर्स को अपने घर के बाहर किसी और के साथ अपना डिज्नी पासवर्ड साझा करने से रोकेगा। स्ट्रीमिंग प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स के पासवर्ड-शेयरिंग पर नकेल कसने से उसे 2023 की दूसरी छमाही में लगभग 2.2 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़ने में मदद मिली। इन्हीं परिणाम को देखते हुए अब डिज्नी भी पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने जा रही है।

प्लान

नए प्लान पेश कर सकती है कंपनी 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने के साथ जल्द ही यूजर्स के लिए कुछ नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश करेगी। आगामी प्लान का उपयोग करने पर उन्हें घर के बाहर अकाउंट्स लॉगिन करने की सुविधा मिलेगी। डिज्नी ने कुछ समय पहले यूजर्स को ईमेल भेजा था, जिसमें कहा गया था कि यूजर्स अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर साझा नहीं कर सकेंगे, जब तक कि उन्हें अनुमति न दी जाए।