Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट समेत इन कंपनियों ने पिछले हफ्ते की छंटनी, हजारों लोगों की गई नौकरी
पिछले हफ्ते कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है

माइक्रोसॉफ्ट समेत इन कंपनियों ने पिछले हफ्ते की छंटनी, हजारों लोगों की गई नौकरी

Jan 28, 2024
12:46 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनियों ने आर्थिक मंदी की आशंका के कारण 2023 में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी और इस साल भी छंटनी का यह दौर जारी है। पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट और ईबे जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी अमेजन और गूगल जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी।

छंटनी

पिछले हफ्ते इन कंपनियों ने की कर्मचारियों की छंटनी 

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले हफ्ते में अपने गेमिंग डिवीजन से 8 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है, जिससे एक्टिविजन ब्लिजार्ड और X-बॉक्स के 1,900 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ईबे ने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकलने की घोषणा की है, जिससे उसके कुल कार्यबल के 9 प्रतिशत कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। फ्लिपकार्ट ने भी वैश्विक स्तर पर अपने 1,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है।

छंटनी

इन कंपनियों ने भी की है छंटनी

गेम कंपनी रायट गेम्स ने भी वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की संख्या में 11 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है, जिससे लगभग 530 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने 400 कर्मचारी की छंटनी करने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त पिछले हफ्ते टिक-टॉक ने भी अपने 60 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। आने वाले हफ्तों में टेक कंपनियों और कर्मचारियों की छंटनी कर सकती हैं।