Page Loader
हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देने वाले एसएन सुब्रह्मण्यन का कितना है वेतन?
L&T प्रमुख के बयान की इंटरनेट पर हुई आलोचना

हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देने वाले एसएन सुब्रह्मण्यन का कितना है वेतन?

Jan 10, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में यह बयान दिया कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए, जिसमें रविवार भी शामिल है। उनके इस बयान पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। दीपिका ने कहा कि ऐसे बयान मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हैं। सुब्रह्मण्यन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके वेतन को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है।

परिचय

चेन्नई में हुआ था सुब्रह्मण्यन का जन्म

सुब्रह्मण्यन का जन्म 16 मार्च, 1960 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की और फिर पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट से MBA की डिग्री हासिल की। 1984 में उन्होंने L&T में काम करना शुरू किया और प्रोजेक्ट प्लानिंग इंजीनियर बने। इसके बाद उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की शिक्षा ली। उनके अनुभव और मेहनत के कारण उन्होंने L&T में कई बड़े पदों पर काम किया।

वेतन

कितना है सुब्रह्मण्यन का वेतन?

रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में सुब्रह्मण्यन का वेतन 51 करोड़ रुपये था। इसमें 3.6 करोड़ रुपये का मूल वेतन, 1.67 करोड़ रुपये की अन्य, 35.28 लाख रुपये का कमीशन और 10.5 करोड़ रुपये का सेवानिवृत्ति लाभ शामिल है। यह राशि L&T के औसत कर्मचारी वेतन से 534 गुना अधिक है। यही वजह है जब उन्होंने लोगों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सलाह दिया तो उनके वेतन को लेकर चर्चा सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गई है।