अपना PF बैलेंस चेक करने के ये हैं तरीके, घर बैठे मोबाइल पर मिल जाएगी जानकारी
नौकरीपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद अपना जीवनयापन करने में दिक्कत ना हो इसके लिए काम के दौरान एक रेगुलर फंड जमा करने का इंतजाम कर लेना चाहिए। रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक अच्छा विकल्प है, जिसके तहत नौकरीपेशा व्यक्ति के वेतन से हर महीने एक हिस्सा जमा किया जाता है। आइये जानते हैं आप अपने EPF अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें EPF बैलेंस
EPF बैलेंस को आप आज के डिजिटल दौर में मिस कॉल, SMS या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं। मिस कॉल देकर अपना EPF बैलेंस जानने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पोर्टल पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस कॉल दें। मिस कॉल के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये बैलेंस डिटेल भेज दी जाएगी। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज कर भी आप अपना PF बैलेंस जान सकते हैं।
ऑनलाइन पोर्टल से कैसे चेक करें EPF बैलेंस?
कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर आवर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद फॉर एम्पलाइज ऑप्शन> सर्विस > मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अब पासबुक एक्सेस करने के लिए अपना UAN ID और पासवर्ड दर्ज करें। इसके अतिरिक्त आप उमंग मोबाइल ऐप इंस्टॉल करके भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।