LOADING...
ऐपल नोएडा स्टोर के लिए हर महीने कितना किराया करेगी भुगतान?
ऐपल भारत में तेजी से अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल नोएडा स्टोर के लिए हर महीने कितना किराया करेगी भुगतान?

Dec 10, 2025
11:03 am

क्या है खबर?

ऐपल भारत में तेजी से अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है और इसी क्रम में कंपनी अपना एक नया स्टोर उत्तर प्रदेश के नोएडा में खोलने जा रही है। यह स्टोर 11 दिसंबर को DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुलेगा। यह भारत में ऐपल का पांचवां और दिल्ली-NCR का दूसरा रिटेल स्टोर होगा। इससे पहले टेक दिग्गज कंपनी ने इसी साल दिल्ली के साकेत इलाके में अपना स्टोर खोला था।

डिवाइसेज

नोएडा स्टोर में मिलेगा लेटेस्ट डिवाइसेज का अनुभव 

ऐपल ने कहा है कि नोएडा स्टोर में ग्राहकों को दुनिया के बड़े शहरों जैसे ही शानदार अनुभव मिलेगा। यहां आईफोन 17 सीरीज जैसे नए डिवाइस का हैंड्स-ऑन अनुभव, क्रिएटिव सेशन और टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने स्टोर के लिए खास वॉलपेपर और ऐपल म्यूजिक प्लेलिस्ट भी जारी की है। स्टोर 11 दिसंबर को दोपहर 01:00 बजे खुलेगा। इसके बाद कंपनी मुंबई में एक और नया स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।

किराया

ऐपल हर महीने कितना किराया करेगी भुगतान?

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर 8,240 स्क्वेयर फुट की जगह 11 साल के लिए लीज पर ली है। लीज का पहला साल रेंट-फ्री रहेगा और इसके बाद कंपनी 263.15 रुपये प्रति स्क्वेयर फुट के हिसाब से किराया देगी। इससे हर महीने करीब 45 लाख रुपये और सालाना लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करना होगा। पूरे लीज पीरियड में किराया लगभग 65 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

Advertisement