
सोने की कीमतों में गिरावट, निवेश को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय?
क्या है खबर?
सोने की कीमतों में आज (14 मई) गिरावट देखने को मिली है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 3,234.32 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी वायदा सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 3,237.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
भारत में भी 24 कैरेट सोना 9,661 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 8,856 रुपये और 18 कैरेट 7,246 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि फिलहाल सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं।
वजह
गिरावट की वजह क्या है?
सोने में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी बताई जा रही है।
अमेरिका ने सस्ते चीनी सामानों पर टैरिफ में राहत दी है, जिससे निवेशक अब सुरक्षित विकल्प के बजाय शेयर जैसे साधनों में रुझान दिखा रहे हैं।
साथ ही, निवेशक अब अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह तय होगा कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कब करेगा।
इन सभी कारणों से सोने की मांग घट रही है।
नजरिया
सोने में निवेश को लेकर नजरिया
कीमतों में गिरावट है, लेकिन लंबे समय के लिए सोने का रुख सकारात्मक माना जा रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक तनाव, आर्थिक मंदी की आशंका और कमजोर डॉलर जैसे कारण सोने को मजबूत बनाए रखते हैं।
डेजर्व के सह-संस्थापक वैभव पोरवाल के अनुसार, पिछले 5 सालों में सोने की कीमत दोगुनी हो चुकी है। उनका कहना है कि पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने के लिए 8-10 प्रतिशत सोना निवेश के रूप में शामिल करना समझदारी होगी।