
ड्रीम 11 की पेरेंट कंपनी क्रिकबज और विलो टीवी में करेगी 420 करोड़ रुपये का निवेश
क्या है खबर?
ड्रीम 11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने क्रिकबज और विलो टीवी में 5 करोड़ डॉलर (लगभग 420 करोड़ रुपये) निवेश करने का ऐलान किया है।
यह बड़ा निवेश टाइम्स इंटरनेट के साथ साझेदारी में किया गया है, जो इन दोनों ही प्लेटफॉर्म का मालिक है।
ड्रीम स्पोर्ट्स इस कदम से खेल प्रेमियों के लिए अनुभव को और बेहतर बनाना चाहती है, जिससे क्रिकेट देखने और समझने का तरीका बदलेगा।
उपयोग
कैसे होगा इस निवेश का उपयोग?
इस निवेश का उपयोग तकनीक के जरिए क्रिकेट प्रशंसकों के जुड़ाव को बढ़ाने में होगा।
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित भविष्यवाणी, लाइव आंकड़े और इंटरैक्टिव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे।
ड्रीम स्पोर्ट्स और टाइम्स इंटरनेट एक साथ मिलकर वाणिज्यिक सुविधाएं भी जोड़ेंगी, जिससे दर्शक स्कोर देखने के साथ-साथ खरीदारी भी कर सकेंगे।
कंपनी का मानना है कि यह नई पहल दर्शकों को खेल के करीब लाएगी और उनका अनुभव मजेदार बनाएगी।
विलो टीवी
विलो टीवी का वैश्विक विस्तार जारी
विलो टीवी अमेरिका और कनाडा में हर साल 1,500 से ज्यादा क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करती है।
इसके पास 2027 तक ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट दिखाने का अधिकार है, जिसमें पुरुष, महिला और अंडर-19 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। विलो टीवी ने हाल ही में मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में भी अपना विस्तार किया है।
टाइम्स इंटरनेट ने 2014 में क्रिकबज और 2016 में विलो टीवी को खरीदा था।
निवेश
खेलों में बढ़ता निवेश और विस्तार
ड्रीम स्पोर्ट्स का यह नया निवेश तब हुआ जब हाल ही में उसने इंग्लिश फुटबॉल क्लब सैलफोर्ड सिटी के मालिकाना समूह में भी हिस्सा लिया।
इस समूह में डेविड बेकहम और गैरी नेविल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। ड्रीम स्पोर्ट्स ने मार्च में अपना मुख्यालय अमेरिका से भारत स्थानांतरित किया है।
इसकी स्थापना 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ ने की थी और इसका मूल्यांकन 8 अरब डॉलर (लगभग 680 अरब रुपये) तक पहुंच चुका है।