सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, जानें सोना-चांदी का भाव
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (2 अप्रैल) को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 110.64 अंक गिरकर 73,903.64 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 8.70 अंक गिरकर 22,453.30 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 150.10 अंक चढ़कर 13,922.60 अंकों पर बंद हुआ। आइये वैश्विक बाजार और सोना-चांदी की कीमतों का हाल भी जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज आदित्य बिरला फाइनेंस, AB कैपिटल और SAIL ने क्रमशः 11.98 फीसदी, 10.31 फीसदी और 5.08 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और वेदांता के शेयरों में भी क्रमशः 4.88 फीसदी और 4.68 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। वोडाफोन-आइडिया, इंडियामार्ट इंटरनेशनल, इंडस टावर, हीरो मोटोकॉर्प और कोटक महिंद्रा क्रमशः 4.29 फीसदी, 3.49 फीसदी, 3.36 फीसदी, 2.57 फीसदी और 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वैश्विक बाजार की स्थिति
वैश्विक बाजार की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 390 अंक चढ़कर 16,931 पर था। निक्केई 35 अंकों की बढ़त के साथ 39,838 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 10 अंक चढ़कर 16,390 पर था।
सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई
भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज सोना मामूली सस्ता हुआ है तो चांदी मामूली महंगी हुई है। सोना सस्ता होकर 68,820 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है तो चांदी महंगी होकर 75,700 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अलग-अलग शहरों में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.38 रुपये पर पहुंचा है।
ईंधन की कीमतें क्या हैं?
महानगरों में आज ईंधन के दामों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये/लीटर है, जबकि डीजल 87.62 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये में और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल के दाम घटकर 103.94 रुपये/लीटर और डीजल के 90.76 रुपये हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये/लीटर में मिलेगा।
क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल?
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 55,25,744 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से लगभग 4.76 प्रतिशत कम है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 5.53 प्रतिशत गिरकर 2,79,502 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 83.39 रुपये और BNB 46,945 रुपये (3.65 प्रतिशत गिरावट के साथ) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से लगभग 9.51 प्रतिशत गिरावट के साथ 15.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है।