Page Loader
IPO लाने से पहले फ्लिपकार्ट सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करेगी अपना मुख्यालय
फ्लिपकार्ट सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करेगी अपना मुख्यालय (तस्वीर: अनस्प्लैश)

IPO लाने से पहले फ्लिपकार्ट सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करेगी अपना मुख्यालय

Dec 09, 2024
01:49 pm

क्या है खबर?

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अगले 12-15 महीनों में अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने के लिए तैयार कर रही है। इसके लिए कंपनी सिंगापुर से अपना मुख्यालय भारत में स्थानांतरित करने की योजना बना रही है, ताकि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए यहां के नियमों का पालन किया जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट का IPO 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

वजह

फ्लिपकार्ट मुख्यालय स्थानांतरित करना क्यों है महत्वपूर्ण?

फ्लिपकार्ट मुख्यालय को भारत में स्थानांतरित करने का निर्णय IPO प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। भारत में मुख्यालय स्थापित करने से फ्लिपकार्ट को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए स्थानीय नियमों का पालन करना आसान होगा। यह कदम विनियामक अनुपालन को सुनिश्चित करेगा और भारतीय बाजार के साथ कंपनी के संचालन को बेहतर तरीके से कर सकेगा। इसके अलावा, सरकार को कर लाभ मिल सकता है, जो कंपनी और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगा।

योजना

फोनपे के लिए भी IPO लाने की है योजना

वॉलमार्ट ने 2018 में फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदी और अब वह फ्लिपकार्ट और फोनपे के IPO की योजना बना रही है। कंपनी सक्रिय रूप से सही समय का मूल्यांकन कर रही है और विश्लेषकों का मानना है कि फ्लिपकार्ट IPO के लिए ज्यादा परिपक्व है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोनपे, फ्लिपकार्ट से ज्यादा ताकतवर हो सकता है। वॉलमार्ट अपनी रणनीति में सतर्कता बरत रही है और बाजार की स्थितियों के अनुसार कदम उठा रही है।