केंद्र सरकार ने BYJU'S के वित्तीय लेनदेन के निरीक्षण का दिया आदेश- रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने कथित तौर पर एडटेक दिग्गज कंपनी BYJU'S के वित्तीय लेनदेन के निरीक्षण का आदेश दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी से 6 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। यह बताया गया था कि केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय BYJU'S की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में अनियमितताओं की जांच के लिए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) को शामिल करने की योजना बना रहा है।
BYJU'S में क्या चल रहा?
विदेशी फंडिंग कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में इन दिनों BYJU'S के खिलाफ जांच चल रही है। इस साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कंपनी के CEO बायजू रविंद्रन के परिसर पर छापेमारी की थी। BYJU'S के लेनदारों ने भी कंपनी पर लगभग 4,134 करोड रुपये छुपाने का आरोप लगाया है। एडटेक दिग्गज कंपनी ने लगभग 9,800 करोड रुपये का कर्ज लिया है, जिन लोगों ने कर्ज दिया है, अब वे जल्द भुगतान की मांग कर रहे हैं।