Page Loader
BYJU'S की स्थापना से पहले दोस्त के घर पढ़ाते थे बायजू रवींद्रन, जानिए उनकी संपत्ति
बायजू रवींद्रन का जन्म केरल के अझिकोड गांव में हुआ था

BYJU'S की स्थापना से पहले दोस्त के घर पढ़ाते थे बायजू रवींद्रन, जानिए उनकी संपत्ति

Apr 29, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

BYJU'S के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक बायजू रवींद्रन देश के कुछ सबसे प्रसिद्ध उद्यमियों में से एक हैं। बायजू का जन्म 15 जुलाई, 1980 को केरल के अजिकोड गांव में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कन्नूर स्थित कालीकट विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। बायजू ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें 100 परसेंटाइल अंक मिले, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया।

संपत्ति

बायजू रवींद्रन की संपत्ति

बायजू रवींद्रन BYJU'S की स्थापना करने से पहले इंग्लैंड में एक शिपिंग फर्म में सर्विस इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। शिपिंग फर्म के काम में उनका मन नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने कोचिंग संस्थान खोलने का प्लान बनाया और भारत आकर वह अपने दोस्त के घर पर बच्चों को पढ़ाने लगे। 2011 में बायजू ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर BYJU'S की स्थापना की। रिपोर्ट के अनुसार, आज उनकी संपत्ति लगभग 26,700 करोड़ रुपये है।