BYJU'S की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब निवेशकों ने घटाई कीमत
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कानूनी जांच का सामने कर रहे स्टार्टअप के टेक निवेशक प्रोसस ने अब इसकी वैल्यूएशन (कीमत) और घटा दी है। अब स्टार्टअप की कीमत घटकर लगभग 25,000 करोड़ रुपये रह गई है, जो पिछले साल इसकी उच्चतम कीमत 1.83 लाख करोड़ रुपये से 86 प्रतिशत कम है। निवेशकों ने मार्च, मई और जुलाई में भी BYJU'S की कीमत में कटौती की थी।
कई प्रमुख चेहरों ने छोड़ा BYJU'S का साथ
प्रोसस की तरफ से यह जानकारी तब दी गई थी, जब कुछ ही दिन पहले BYJU'S ने 2,250 करोड़ रुपये का घाटा होने की बात कही थी। बता दें कि मुश्किलों से घिरे स्टार्टअप ने 2021/22 की फाइलिंग लगभग एक साल देरी से दायर की थी, जिसके चलते डेलॉयट समेत 3 सदस्य बोर्ड से बाहर हो गए थे। पिछले हफ्ते BYJU'S के मुख्य वित्तीय अधिकारी और मुख्य तकनीकी अधिकारी ने भी अपने पद छोड़ दिए थे।
ED को मिले BYJU'S में हेराफेरी के सबूत
पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ED) को BYJU'S के विदेशी फंडिंग से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करके 9,000 करोड़ रुपये की हेरफेर करने के सबूत मिले थे। इस पर एजेंसी ने उसे नोटिस जारी कर इतने पैसे जमा करने को कहा था। मामले में ED ने अप्रैल में BYJU'S के सह-संस्थापक बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया था।