
पोर्टलैंड से ओंटारियो जा रहे बोइंग विमान की खिड़की हवा में टूटी, बाल-बाल बचे यात्री
क्या है खबर?
अलास्का एयरलाइंस के एक विमान के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
पोर्टलैंड से ओंटारियो जा रहे बोइंग के 737-9 मैक्स विमान की खिड़की बीच हवा में ही टूट गई, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी।
यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विमान की तस्वीरों में टूटी हुई खिड़की और विमान के अंदर लटकते ऑक्सीजन मास्क देखे जा सकते हैं।
ऊंचाई
16,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान
जब हादसा हुआ, उस वक्त विमान 16,325 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इस विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 4:52 बजे पोर्टलैंड से उड़ान भरी थी और हादसे के बाद 5:30 बजे आपातकालीन लैंडिंग की। विमान में 171 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
अलास्का एयरलांइस ने कहा कि वह उड़ान संख्या AS1282 से जुड़ी एक घटना से अवगत हैं और जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, इसे साझा किया जाएगा।
वीडियो
यात्रियों ने साझा किए विमान के भीतर के वीडियो
विमान में सवार कई यात्रियों ने घटना के वीडियो साझा किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक खिड़की टूटने से विमान में दबाव कम हो गया, जिसके चलते कई यात्रियों के मोबाइल फोन भी उड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग से पहले पायलट ने एयरपोर्ट को भेजे संदेश में कहा था, "हम आपातकालीन स्थिति में हैं, दबाव कम हो रहा है, हमें वापस लौटने की जरूरत है, हमारे पास 177 यात्री हैं।"
बयान
घटना पर बोइंग ने क्या कहा?
विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने ट्वीट कर कहा, 'अलास्का एयरलाइंस की उड़ान AS1282 से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी मिली है। हम अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने एयरलाइन के संपर्क में हैं। बोइंग की एक तकनीकी टीम जांच में सहयोग के लिए तैयार है।'
वहीं, अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने कहा कि वो भी घटना की जांच कर रहा है।
परिचालन
एयरलाइंस ने अस्थायी तौर पर बंद किया विमानों का परिचालन
घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने अपने बेड़े में शामिल सभी 737-9 विमानों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक बेन मिनिकुची ने कहा, "उड़ान 1282 पर आज की घटना के बाद हमने बोइंग 737-9 विमानों के परिचालन को अस्थायी रूप से बंद करने का एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है। पूर्ण रखरखाव और सुरक्षा निरीक्षण के बाद प्रत्येक विमान का परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।
चेतावनी
बोइंग ने 737 विमानों को लेकर दी थी चेतावनी
दिसंबर में बोइंग ने 737-9 मैक्स विमानों के हार्डवेयर में कलपुर्जों की जांच को लेकर चेतावनी जारी की थी। जांच में पता चला था कि विमान में बोल्ट का नट गायब है।
इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा था, "हम अपने अमेरिकी समकक्ष और बोइंग के भी संपर्क में हैं। वर्तमान में की जा रही जांच विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।"
3 भारतीय एयरलाइंस के बेड़े में भी ये विमान हैं।
प्ल
न्यूजबाइट्स प्लस
अलास्का एयरलाइंस की गिनती अमेरिका की दिग्गज एयरलाइंस में होती है। इसकी स्थापना 1932 में मेग्जी एयरवेज के नाम से हुई थी।
कंपनी में 16,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और ये उत्तरी अमेरिका की 5वीं सबसे बड़ी एयरलाइंस है। 5 देशों के 120 से भी ज्यादा जगहों पर एयरलाइंस विमानों का संचालन करती है।
एयरलाइंस के बेड़े में मुख्य तौर पर बोइंग 737 सीरीज के विमान ही हैं।