अमेरिका से यूरोप पहुंचा बैंकिंग संकट, क्रेडिट सुइस बैंक के शेयर 25 प्रतिशत गिरे
अमेरिका से शुरू हुए बैंकिंग संकट की आहट यूरोप तक पहुंच गई है। यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस के शेयर एक दिन में 25 प्रतिशत तक गिर गए हैं। इस बीच बैंक के निवेशकों ने इसमें पैसे डालने से इनकार कर दिया है। इससे बैंक के दिवालिया होने का खतरा और बढ़ गया है। क्रेडिट सुइस बैंक स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
पिछले 5 दिन में 40 प्रतिशत गिरे बैंक के शेयर
क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरों की कीमत बीते तीन महीने में करीब एक तिहाई कम हो चुकी है। पिछले 5 दिन में इसके शेयरों में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। गिरावट के बाद बैंक के एक शेयर की कीमत 1.70 स्विस फ्रैंक (स्विटजरलैंड की मुद्रा) रह गई है, जबकि ठीक एक साल पहले इसकी कीमत 7.14 स्विस फ्रैंक थी। एक साल में बैंक के शेयर की कीमत करीब 76 प्रतिशत कम हो गई है।
सबसे बड़े निवेशक ने पीछे खींचे हाथ
क्रेडिट सुइस बैंक का सबसे बड़ा निवेशक सऊदी नेशनल बैंक (SNB) है, जिसके पास बैंक के 9.9 फीसदी शेयर हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जब SNB के चेयरमैन अम्मार-अल खुदैरी से पूछा गया कि क्या वे क्रेडिट सुइस बैंक में और निवेश करेंगे तो इसके जवाब में खुदैरी ने कहा कि SNB अब क्रेडिट सुइस में किसी भी तरह का निवेश नहीं करेगा। उन्होंने इसके पीछे वैधानिक और नियामकीय चुनौतियों को वजह बताया है।
स्विज नेशनल बैंक क्रेडिट सुइस को देगा 54 अरब डॉलर का लोन
क्रेडिट सुइस की मदद के लिए स्विस नेशनल बैंक सामने आया है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 54 अरब डॉलर का लोन देने की घोषणा की है। यह एक शॉर्ट टर्म लोन की तरह होगा।
वित्तीय संकट पर बैंक का क्या कहना है?
क्रिडिट सुइस बैंक के CEO उलरिच कॉर्नर ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है, उसकी बैलेंस शीट मजबूत है और डूबने की कोई आशंका नहीं है। कॉर्नर ने कहा, "मैं और मेरी टीम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सरल और अधिक केंद्रित बैंक बनाने की राह में आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है। हम क्रेडिट सुइस को मजबूत करने के लिए निर्णायक फैसले लेना जारी रखेंगे।"
अमेरिका से शुरू हुआ बैंकिंग संकट
बैंकों पर संकट की हालिया शुरुआत अमेरिका से हुई थी। 10 मार्च को अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक के शेयरों में भारी गिरावट के बाद इसे बंद कर दिया गया। 48 घंटे बाद ही न्यूयॉर्क के सिग्नेचर बैंक को भी कारोबार करने से रोक दिया गया। इसके बाद अमेरिका से शुरू हुए बैंकिंग संकट की आंच अब यूरोप तक पहुंच गई और क्रेडिट सुइस बैंक के शेयर 25 प्रतिशत तक गिर गए हैं।
अमेरिका में एक और बैंक पर बंद होने का खतरा
अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। बीते 5 दिनों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में 65.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से निवेशकों में बैंक के हालात को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने कहा है कि उसके पास बैंक को चलाने के लिए पर्याप्त नगदी है।