ऐपल ने भारत में स्थापित की अपनी पहली सहायक कंपनी, जानिए क्या करेगी काम
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ऐपल ऑपरेशंस इंडिया स्थापित की है। यह जल्द ही देश में ऐपल के अनुसंधान, डिजाइन और परीक्षण सहित नए उत्पादों के विकास में भूमिका निभाएगी। यह सहायक कंपनी इंजीनियरिंग उपकरणों की खरीद, प्लांट्स को लीज पर देने, हार्डवेयर विकास के लिए इंजीनियर्स को नियुक्त करने और समूह कंपनियों को फेलियर एनालिसिस सर्विस प्रदान करेगी। यह परिचालन गतविधि का विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ऐपल ने पहली बार भारत में बनाई सहायक कंपनी
ऐप्पल ऑपरेशंस इंडिया ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के साथ फाइलिंग में कहा, "ऐपल ने उसे भविष्य में परिचालन और वित्तीय सहायता का आश्वासन देते हुए एक पत्र जारी किया है।" वर्तमान में भारत में ऐपल की बिक्री और विपणन यूनिट उसके यूरोपीय परिचालन का हिस्सा है, जिसमें आयरलैंड स्थित ऐपल ऑपरेशंस इंटरनेशनल के पास ऐपल इंडिया का स्वामित्व है। यह पहली बार हो रहा है, जब अमेरिकी मूल कंपनी की प्रत्यक्ष सहायक कंपनी भारत में स्थापित कर रही है।
भारत में होगा हार्डवेयर का विकास
कंपनी वर्तमान में अमेरिका, चीन, जर्मनी और इजराइल में अनुसंधान एवं विकास करती है। अगर, आईफोन निर्माता देश में हार्डवेयर डिजाइन और परीक्षण करती है तो यह भारत के लिए पहला बार होगा। नई सहायक कंपनी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और अन्य सेवाएं प्रदान करके तीसरे पक्ष के निर्माताओं और ठेकेदारों का सपोर्ट करेगी। इस कंपनी ने देश में भारी निवेश किया है, जिसमें 38.2 करोड़ रुपये का पूंजीगत कार्य प्रगति पर है और 36.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।