अमेजन रख रही क्विक-कॉमर्स बाजार में कदम, बेंगलुरु में शुरू किया परीक्षण
अमेजन अब भारत के क्विक-कॉमर्स बाजार में कदम रख रही है। कंपनी ने अपनी क्विक-कॉमर्स सेवा 'तेज' का परीक्षण बेंगलुरु में शुरू किया है। इसका उद्देश्य 15 मिनट में किराने का सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाना है। यह कदम बाजार में अमेजन की बढ़ती हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए है। इस क्षेत्र में ब्लिंकिट, स्विगी और जेप्टो जैसे बड़े खिलाड़ी पहले से हैं, जबकि अमेजन की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने अगस्त में 'फ्लिपकार्ट मिनट्स' लॉन्च किया था।
अमेजन के लिए है यह काफी महत्वपूर्ण कदम
अमेजन का भारत के क्विक-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेट बाजार में अमेजन की मजबूत स्थिति बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले 10 साल में लगभग 636 अरब रुपये खर्च करने के बाद भी, कंपनी को आलोचना का सामना करना पड़ा था कि वह विकास के अवसरों को नहीं पकड़ पाई। अब, यह नई सेवा अमेजन की भारत में स्थिति को बेहतर बना सकती है।
कंपनी ने क्या कहा?
अमेजन इंडिया के नए कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कंपनी की योजना के बारे में बताया। उनका लक्ष्य भारत में एक बड़ा और मुनाफे वाला व्यवसाय बनाना है, जिसमें अच्छे दाम और सुविधा होगी। पायलट प्रोजेक्ट के जरिए वे पूरे देश में तेज डिलीवरी और सस्ती कीमतों पर ज्यादा सामान देना चाहते हैं। भारत में 10-15 मिनट में डिलीवरी देने वाला क्विक कॉमर्स मॉडल बहुत पॉपुलर हो गया है और मिंत्रा ने भी अपनी सेवा शुरू की है।