LOADING...
एयर इंडिया ने टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से 100 अरब रुपये की वित्तीय सहायता मांगी
एयर इंडिया ने टाटा संस से वित्तीय सहायता मांगी

एयर इंडिया ने टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से 100 अरब रुपये की वित्तीय सहायता मांगी

Oct 31, 2025
10:32 am

क्या है खबर?

भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया इन दिनों वित्तीय संकट का सामना कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से कम से कम 100 अरब रुपये की मदद मांगी है। जून में हुए घातक विमान हादसे ने एयरलाइन को गंभीर संकट में डाल दिया है। यह मदद एयरलाइन के सिस्टम सुधार, सेवाओं के विकास और इंजीनियरिंग तथा रखरखाव विभागों के आधुनिकीकरण के लिए मांगी जा रही है।

मदद

किस रूप में हो सकती है मदद? 

ब्लूमबर्ग ने कहा कि वित्तीय सहायता मालिकों के हिस्सेदारी अनुपात के हिसाब से होगी। टाटा समूह के पास एयर इंडिया की 74.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। मालिक तय करेंगे कि यह मदद ब्याज-मुक्त ऋण के रूप में होगी या इक्विटी के माध्यम से होगी। एयरलाइन के CEO ने इस सप्ताह आंतरिक कार्यप्रणाली में सुधार का संकल्प दोहराया और बताया कि इससे संचालन की क्षमता बढ़ेगी।

हादसा

जून में हुआ विमान हादसा

इस साल 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की बोइंग 787-8 उड़ान AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 यात्रियों सहित कुल 260 लोग मारे गए। CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह घटना यात्रियों और उनके परिवारों के लिए विनाशकारी थी। एयरलाइन प्रभावित लोगों की मदद और उनकी आगे की यात्रा को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

जांच 

जांच और सुधार प्रयास

विल्सन ने बताया कि अंतरिम जांच रिपोर्ट में संकेत मिला कि विमान, इंजन और संचालन में कोई खराबी नहीं थी। एयरलाइन अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और इससे सीख लेकर सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया हादसे में शामिल लोगों, उनके परिवारों और कर्मचारियों की मदद करने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया देने वालों की सहायता भी की जा रही है और एयरलाइन उनकी यात्रा आसान बनाने पर ध्यान दे रही है।