
अदार पूनावाला ने खरीदा लंदन में इस साल बिका सबसे महंगा घर, चुकाए 1,446 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
भारतीय अरबपति अदार पूनावाला ने लंदन में बिका इस साल का सबसे महंगा घर खरीद लिया है। लगभग 25,000 स्क्वेयर फीट में फैले मेफेयर मेंसन के लिए उन्होंने करीब 1,446 करोड़ रुपये चुकाए हैं।
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि पूनावाला लंदन में अपने परिवार और कंपनी के लिए एक ठिकाने के तौर पर इस घर का इस्तेमाल करेंगे और उनकी स्थायी तौर पर लंदन में बसने की कोई योजना नहीं है।
कीमत
लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर
1920 में बने इस आलीशान घर के साथ एक गेस्ट हाउस भी जुड़ा हुआ है और यहां से मेफेयर के 'खुफिया बगीचों' तक भी जाया जा सकता है।
करीब 1,500 करोड़ रुपये की कीमत में बिका यह लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर बन गया है। इससे पहले 2020 में 2-8a रटलैंड गेट नामक आलीशन घर करीब 2,200 करोड़ रुपये में बिका था।
बताया जा रहा है कि पूनावाला ने यह घर पोलैंड की अरबपति डोमिनिका कुल्जिक से खरीदा है।
परिचय
कौन हैं अदार पूनावाला?
अदार पूनावाला पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
SII वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसकी स्थापना उनके पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में की थी।
अदार के मार्गदर्शन में SII ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 70 देशों में वैक्सीन की 28 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन और वितरण किया था। भारत में अधिकतर लोगों को SII में बनी कोविशील्ड की खुराक लगी थी।