महंगी हुई यामाहा R15 V4, दामों में हुआ इतना इजाफा

जापानी वाहन निर्माता यामाहा ने भारत में अपनी R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपनी इस दोपहिया वाहन की कीमत को 3,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। बाइक को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ बनाया गया है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। अगर आप एक कम बजट में शानदार दिखने वाली स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
यामाहा ने भारत में अपनी R15 V4 मोटरसाइकिल को सितंबर में लॉन्च किया था। बाइक को तीन वेरिएंट- स्टैण्डर्ड, R15 M और एक लिमिटेड-रन मोटो GP में लॉन्च किया गया है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी नई सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर से ही शुरू कर दी है। लॉन्च होने के बाद यह बाइक की पहली मूल्य वृद्धि है। स्पोर्टी लुक के कारण यह बाइक युवाओं को आकर्षित करती है।
एंट्री-लेवल स्पोर्टबाइक पांच अलग-अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने यामाहा R15 V4 को मस्कुलर फ्यूल टैंक, पतली DRLs से घिरी हेडलाइट, एरोहेड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ पेश किया है। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। बाइक के लुक को काफी हद तक YZF R7 से कॉपी किया गया है।
यामाहा की यह बाइक R15-V3 का अपडेट वेरिएंट है। यामाहा R15 V4 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।यह इंजन 10,000rpm पर 18.24bhp की पावर और 8500rpm पर 14.1Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही R15 V4 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसी परफॉर्मेंस बूस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल जारी रखा गया है।
फीचर्स की बात करें तो गोल्डन शेड में लिपटे USD फ्रंट फोर्क्स बाइक के स्पोर्टी प्रोफाइल को बढ़ाने का काम करते हैं। राइडर की सुरक्षा और यामाहा R15को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है। इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोक्रॉस यूनिट दिया गया है।
भारत में मूल्य वृद्धि के बाद यामाहा R15 V4 के मेटैलिक रेड कलर की कीमत 1,70,800 रुपये और मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP वेरिएंट की कीमत 1,82,800 लाख रुपये हो गयी है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली)