इन चीजों को पहनकर बाइक चलाएंगे तो दुर्घटना होने पर भी रहेंगे सुरक्षित
ज्यादातर लोगों को बाइक चलाने का शौक होता है। कुछ का काम भी बाइक चलाना होता है। ओला और उबर में बाइक की सुविधा भी दी जाती है, इसलिए लोग इन कंपनियों में बाइक राइडर के तौर पर काम करते हैं। काम और शौक दोनों के लिए बाइक चलाते समय लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। आजकल बाजार में ऐसे कई चीजें आती हैं, जिनको पहनकर बाइक चलाते समय दुर्घटना होने पर भी लोग सुरक्षित रह सकते हैं।
हेलमेट और जैकेट
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रैफिक नियम लागू किए जाते हैं, लेकिन कुछ ही इन नियमों को मानते हैं। विभिन्न नियमों में एक हेलमेट लगाना भी है। इसका पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगता है। इसके वाबजूद भी लोग इसे मानते नहीं है। बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा हेलमेट खरीदें। इसके साथ ही बाइक राइडिंग के लिए आने वाली अच्छी जैकेट भी पहनें।
ग्लव्स और बूट
बाइक चलाते समय धूप से बचने के लिए कपड़े के ग्लव्स कई लोग पहन लेते हैं। हालांकि, उन्हें वे ग्लव्स पहनने चाहिए, जो खासतौर से बाइक राइडर्स के लिए आते हैं। उन्हें पहनने से बाइक के हैंडल को पकडने में आसानी होती है और अच्छी ग्रिप बनती है। ग्लव्स के साथ-साथ लोगों को बाइक चलाते समय बूट्स पहनने चाहिए ताकि गियर डालते और बाइक स्टार्ट करते समय उनके पैर फिसलें नहीं और उन्हें चोट न लगे।
चेस्ट आर्मर और नी-कैप गार्ड
कई लोग हाईवे पर बाइक से काफी लंबे सफर पर निकल जाते हैं। हालांकि, बाइक से ज्यादा लंबा सफर नहीं करना चाहिए। अगर फिर भी ऐसा करता है तो उसे चेस्ट आर्मर जरूर पहनना चाहिए। यह एक कवच की तरह होता है, जो दुर्घटना होने पर सीने में गंभीर चोट लगने से बचाएगा। लोगों को नी-कैप गार्ड भी पहनना चाहिए ताकि उनके घटनों को कोई नुकसान न पहुंचे। यह उनके लिए बहुत जरूरी है, जो बाइक रेस करत हैं।
एल्बो गार्ड
अगर आप बाइक रेसिंग करते हैं तो आपको नी-कैप गार्ड के अलावा एल्बो गार्ड भी पहचानना चाहिए। यह केवल बाइक रेसर के लिए ही नहीं बल्कि रोजना बाइक चलाने वालों के लिए भी जरूरी है। इसे पहनने से दुर्घटना होने पर एल्बो सुरक्षित रहती है और हाथ में बड़ा फ्रैक्चर होने से बचता है। इस कारण यदि आप चाहते हैं कि आप सुरक्षित रहें और आराम से बाइक चला पाएं तो इन चीजों को जरूर पहनें।