बाइक पर लंबे सफर पर निकलने से पहले जरूर करें इन चीजों की जांच
क्या है खबर?
बाइक से सफर करने का अपना ही एक अलग मजा होता है। कुछ लोग तो कार की बजाय बाइक से सफर करना पसंद करते हैं।
बाइक से लोग कई किलोमीटर तक का सफर तय कर लेते हैं। अगर आप भी बाइक से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी बाइक में कई चीजों की जांच कर लेनी चाहिए।
इससे सफर के दौरान बाइक में कोई खराबी नहीं आएगी और आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।
बाइक थ्रॉटल
बाइक थ्रॉटल को एडजस्ट कर लें
सफर पर निकलने से पहले आपको बाइक में लगे थ्रॉटल्स की जांच करनी चाहिए।
आपको बता दें कि हैंडिल को पकड़ने के लिए जहां आप हाथ रखते हैं और स्पीड देने के लिए लगे एस्केलेटर का उपयोग करते हैं, उन्हें थ्रॉटल कहते हैं।
बाइक चलाकर देखें कि थ्रॉटल स्मूथ हैं या नहीं। जांच करें कि स्पीड बढ़ाने के लिए अधिक प्रेशर नहीं देना पड़े।
उन्हें एडजस्ट करा लें ताकि लंबे सफर पर आपको कोई परेशानी न हो।
ब्रेक
ब्रेक की जांच करें
थ्रॉटल को एडजस्ट करने के बाद आपको ब्रेक पर ध्यान देना चाहिए।
ब्रेक केबल की जांच करें कि वह ज्यादा टाइट न हो। साथ ही यह भी देखें कि वह कहीं से कट न रही हो और अच्छी तरह लगी हो।
इसके अलावा ब्रेक लगाकर देखें कि वह आराम से काम कर रहा है या नहीं। इसके साथ ही ध्यान दें कि ब्रेक लगाने पर आपको अधिक प्रेशर नहीं देना पड़े।
टायर्स
टायर्स पर ध्यान दें
किसी भी बाइक में लगे टायर्स उसके लिए जरूरी पार्ट्स में से एक हैं। इसलिए आपको उन पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
लंबे सफर पर निकलने से पहले आपको बाइक में लगे टायर्स की कंडीशन की जांच करनी चाहिए।
अगर आपको लग रहा है कि वे घिस गए हैं और अधिक दूरी के लिए सही नहीं हैं तो उन्हें बदलवा लें।
अपने सफर को सुरक्षित बनाने के लिए उनकी हवा आदि सभी चीजों की जांच करा लें।
इंजल ऑयल और लाइट्स
इंजन ऑयल और लाइट्स को ठीक करा लें
बाइक के इंजन ऑयल की जांच करें। अगर पुराना इंजन ऑयल खराब हो गया है तो उसे बदल लें।
वहीं अगर बाइक में पड़ा हुआ ऑयल सही है तो उसके स्तर की जांच कर लें।
इंजन ऑयल की मात्रा कम होने से इंजन पर प्रेशर पड़ता है और बाइक में खराबी आ सकती है।
साथ ही उसकी लाइट्स की जांच करा लें कि वे सही से काम कर रही हैं या नहीं और देख लें कि उनकी रोशनी ठीक हो।
जानकारी
मिरर एडजस्ट कर लें
लंबे सफर पर जाते समय समय बाइक में लगे मिरर को एडजस्ट कर लें और अगर वे टूट गए हैं तो नए लगा लें। इससे पीछे का देखने में मदद मिलती है। लंबे सफर पर जाते समय बाइक पर मिरर होना बहुत जरुरी है।