
गाड़ी के नीचे किस पदार्थ का हो रहा रिसाव? ऐसे लगाएं पता
क्या है खबर?
हर बार अगर कार के नीचे आपको कोई तरल पदार्थ बहता हुआ नजर आए, तो इसका पता लगाना जरूरी है।
इन लीकेज की मूल समस्या का पता लगाकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत है या नहीं।
इससे यह भी पता चलेगा कि गाड़ी में कोई बड़ी समस्या तो नहीं है और समय रहते इसे दुरुस्त करा सकते हैं।
आइये जानते हैं कि आपकी गाड़ी में रिसाव किस कारण होता है।
कूलेंट
कूलेंट के रिसाव के ये मिलते हैं संकेत
गाड़ी के नीचे लीकेज हुए तरल पदार्थ का रंग हरा, नारंगी या नीला है और इससे मीठी गंध आ रही है, तो यह कूलेंट हो सकता है।
यह नुकसानदायक नहीं है, लेकिन अनदेखी से इंजन गर्म होने की समस्या आ सकती है।
कई बार गाड़ी के नीचे पानी गिरता हुआ नजर आता है। यह गर्मी में AC के इस्तेमाल से नमी के पानी में बदलने का परिणाम है और सर्दी में एग्जॉस्ट से पानी टपकना भी सामान्य बात है।
इंजन ऑयल
इंजन ऑयल में नहीं आने दें कमी
आपकी कार से टपकने वाला एक अन्य सामान्य तरल पदार्थ इंजन ऑयल है, जो हल्का पीला या काले रंग का हो सकता है।
अगर ऑयल ज्यादा टपक रहा है, तो इसे मैकेनिक के पास ले जाना जरूरी है। ऑयल की कमी के कारण इंजन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।
इसके अलावा गुलाबी, हल्का लाल, गहरा लाल या भूरे रंग का तरल पदार्थ नजर आए, तो यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फ्लूइड हो सकता है। इस पर भी तत्काल ध्यान देना चाहिए।