टाटा की इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV 'कर्व' से उठा पर्दा, स्पोर्टी लुक के साथ दिखें बेहतरीन फीचर्स
टाटा मोटर्स ने कर्व (Curvv) इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा दिया है। उम्मीद है कि इसका उत्पादन नेक्सन कूपे के रूप में किया जाएगा, जिसे टाटा के नई जनरेशन 2 EV आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। अगले दो सालों में इसे अपनी शुरुआत करने की उम्मीद है। वहीं, टाटा इस महीने के अंत में दो और इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए भी तैयार है। आइये जानते हैं नई कॉन्सेप्ट कार में क्या कुछ नजर आया है।
यहां देखें कॉन्सेप्ट EV SUV की झलक
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन के मामले में नई टाटा कर्व कोसेप्ट EV SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है, जिससे टाटा के पारंपरिक ग्रिल डिजाइन को हटा दिया गया है। टाटा लोगो के ऊपर एक LED पट्टी से जुड़े दोनों तरफ LED DRL हैं। वहीं, बंपर के किनारों पर क्लस्टर हैं। बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
ड्यूल-टोन में है पूरा इंटीरियर
टाटा की नई कॉन्सेप्ट EV SUV के केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
SUV में मिल सकती हैं ज्यादा बैटरी रेंज
टाटा मोटर्स ने इसके पावरट्रेन का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। आपको बता दें कि मॉडल को पहले इलेक्ट्रिक रूप में लाया जाएगा, जिसके बाद इसका ICE वर्जन भी तैयार किया जाएगा। खास बात है कि कर्व तीन-पिन सॉकेट के माध्यम से लैपटॉप, टेंट या अन्य विद्युत उपकरणों जैसे अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकती है।
पिछले महीने टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने टाटा एक महीने में सबसे ज्यादा EV बेचने वाली कंपनी थी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी ने सबसे ज्यादा EV बिक्री भी की है। ऐसा पहली बार हुआ जब 19,106 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा वार्षिक EV बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया गया है। टाटा को सालना आधार पर 353 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं, पिछले साल मार्च की तुलना में 377 प्रतिशत की बढ़त मिली है।