
नेक्सन के बाद टाटा ने बढ़ाए टिगोर EV के दाम, जानें नई कीमत
क्या है खबर?
बीते दिन ही टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन EV की कीमतों में इजाफा किया था और अब कंपनी ने अपनी टिगोर EV की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
टिगोर EV के सभी वेरिएंट्स के दाम 25,000 रुपये से बढ़ा दिए गए हैं।
बता दें कि मौजूदा समय में यह कार XE, XM, XZ+ और XZ+ डुअल टोन विकल्प में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
एक्सटिरीयर
आकर्षक ब्लू शेड में मिलती है टिगोर EV
लुक और डिजाइन के मामले में कार को सिंगल टील ब्लू शेड में पेश किया गया है।
इसके अलावा टाटा टिगोर EV में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार काला पैनल, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं।
इस फोर-व्हीलर में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, पहियों में डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ ब्लू एक्सेंट उपलब्ध है।
सेडान के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
इंटीरियर
केबिन में है 7.0 इंच का टचस्क्रीन
टाटा टिगोर EV में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आकर्षक केबिन दिया गया है, जिसमें हरमन-ट्यून का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम, ब्लू एक्सेंट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
कार में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
बैटरी रेंज
मिलता है 26kWh का बैटरी पैक
टिगोर EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67-प्रमाणित 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है।
कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 74hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 312 किमी दूरी तय कर सकती है।
कार घर पर चार्ज होने के साथ ही 11.2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी।
जानकारी
ये है टिगोर EV की नई कीमत
टिगोर EV की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं, फ्यूल इंजन वाली टिगोर के MY2022 पर इस महीने 23,000 का, जबकि MY2021 मॉडल पर 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।