इनोवा से लेकर अर्टिगा तक, नई MPV खरीदने से पहले जानें इनका वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
अगर इन दिनों आप कोई पॉपुलर मल्टी पर्पज कार (MPV) गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
सेमीकंडक्टर की कमी का असर इस साल भी साफ देखा जा सकता है। इस वजह से गाड़ियों के वेटिंग पीरियड बढ़ रहे हैं और कुछ मॉडल्स के लिए तो आपको एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।
आइए, जानते हैं किस MPV कार पर कितना लंबा वेटिंग पीरियड है।
#1
किआ कैरेंस
वर्तमान में किआ की कैरेंस कार की जबरदस्त मांग है और इस वजह से इस कार पर चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, इसके पेट्रोल MT वेरिएंट के लिए एक साल इंतजार करना पड़ सकता है।
कैरेंस पांच वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस विकल्प में उपलब्ध है। डिजाइन की बात करें तो इसे सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है।
इसकी कार की मौजूदा कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू है।
#2
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी ने अपनी अपडेटेड अर्टिगा कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव किया है और इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है।
अगर आप यह कार खरीदते हैं तो डिलीवरी के लिए आपको चार महीने तक का इतंजार करना पड़ सकता है।
अर्टिगा में 15-इंच के अलॉय व्हील, एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, बम्पर पर फॉग लैंप, LED लाइटिंग और एक पावर एंटीना दिया गया है।
#3
किआ कार्निवल
इस महीने अगर आप किआ कार्निवल खरीद रहे हैं तो आपको तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
हाल ही में किआ मोटर्स ने भारत में अपनी कार्निवल MPV के नए 6-सीटर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो-दो सीटों की तीन लाइनें हैं।
कंपनी ने इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो अधिकतम 197hp की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#4
टोयोटा इनोवा
टोयोटा की दमदार कार इनोवा क्रेस्टा पर दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। टोयोटा जल्द ही अपनी नई जनरेशन की इनोवा कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों इस कार की टेस्टिंग में लगी हुई है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है।
2023 टोयोटा इनोवा को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा। मौजूदा टोयोटा इनोवा का पेट्रोल वेरिएंट 17.18 लाख रुपये की कीमत पर आता।
#5
रेनो ट्राइबर
वर्तमान में रेनो ट्राइबर पर दो महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है।
कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोमेड ग्रिल, स्कल्प्टेड हुड, 15-इंच के अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 71hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है। केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर एयर कंडीशनर वेंट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा और अधिक स्पेस वाला केबिन दिया गया है।