टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर V-वेरिएंट; क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन मजबूत-हाइब्रिड ट्रिम्स और एक माइल्ड-हाइब्रिड ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ट्रिम में लॉन्च किया है। इसके रेंज-टॉपिंग "V ई-ड्राइव हाइब्रिड" वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इस गाड़ी के माइल्ड-हाइब्रिड ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल से 1.9 लाख रुपये अधिक है। आज हम आपको बताएंगे कि क्या इतने पैसे में आपको V-वेरिएंट खरीदना चाहिए या नहीं।
क्यों खास है हाईराइडर का V-वेरिएंट?
टॉप-ऑफ-द-लाइन होने के कारण V ट्रिम में ग्राहकों को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऑटो-फोल्डिंग ORVM, स्लीक क्रिस्टल एक्रेलिक ग्रिल, क्रोम विंडो लाइन गार्निश और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, लेदर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-सीटर केबिन मिलता है। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री-व्यू कैमरा और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में मिलता है अधिक पावर और माइलेज
टोयोटा की इस हाइब्रिड हाईराइडर में मारुति से लिया गया 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड-हाइब्रिड (निओ-हाइब्रिड) और मजबूत-हाइब्रिड के विकल्प के साथ उपलब्ध है। यह कार मजबूत-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में 171bhp की पावर और 263Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, V-वेरिएंट में यह कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
क्या आपको हाईराइडर V-वेरिएंट खरीदना चाहिए?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का टॉप V-वेरिएंट कंपनी की आजमाई हुई मजबूत-हाइब्रिड तकनीक के साथ-साथ प्रीमियम SUV अनुभव प्रदान करता है। यह मॉडल बिना रेंज की चिंता के ग्राहकों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) के लाभ प्रदान करता है। हालांकि, हम आपको इस गाड़ी का G-वेरिएंट लेने की सलाह देते हैं, इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये है और इसमें भी आपको सभी फीचर्स मिलते हैं। इसलिए V-वेरिएंट की तुलना में यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।
हाइब्रिड गाड़ियों के हैं अलग फायदे
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर एक हाइब्रिड कार है। हाइब्रिड कार दो तरह की इंजन से मिलकर बनी होती है जिसमें एक सामान्य ईंधन वाला इंजन होता है और दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इन गाड़ियों को पेट्रोल या इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलाया जा सकता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी बैटरी कार के ईंधन से चलने पर खुद ही चार्ज हो जाती है।