Page Loader
वोल्वो ने भारत में शुरू की लाइफटाइम स्पेयर पार्ट्स वारंटी स्कीम
वोल्वो दे रही अपने गाड़ी के पार्ट्स पर लाइफटाइम वारंटी

वोल्वो ने भारत में शुरू की लाइफटाइम स्पेयर पार्ट्स वारंटी स्कीम

Oct 15, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

वोल्वो कार इंडिया ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी स्कीम की घोषणा की है। ये वारंटी उन पार्ट्स पर लागू होगी, जिन्हे 1 अक्टूबर, 2021 से वोल्वो सर्विस स्टेशन से खरीदा या लगाया गया है। यह अनूठी पेशकश लगभग सभी स्पेयर पार्ट्स पर लागू है और कंपनी को उम्मीद है कि इससे ग्राहक को एक केयरफ्री और सुरक्षित कार ओनरशिप का अनुभव मिलेगा। तो आइये जानते है इस वारंटी के बारे में।

कवरेज

कौन उठा सकेंगे वारंटी का लाभ?

यह वारंटी गाड़ी के पार्ट की खरीद की तारीख से शुरू होती है और तब तक बनी रहती है जब तक कार का ओनरशिप किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं मिलता है। यदि वारंटी पीरियड के दौरान ही कार को किसी नये नाम पर रजिस्टर्ड कर दिया जाता है, तो ये वारंटी समाप्त हो जाएगी। खास बात यह है कि इस योजना के तहत लगने वाले नए स्पेयर पार्ट्स के अलावा लेबर कॉस्ट को भी कवर किया गया है।

जानकारी

इन चीजों को नहीं किया गया है कवर

ये वोल्वो द्वारा शुरू की गई इस तरह की पहली ऐसी स्कीम है और नई योजना वोल्वो के सभी मॉडल रेंज में लागू होगी जिसमें XC40, XC60, XC90, S60 और S90 शामिल हैं। हालांकि, इसमें हार्डवेयर से जुड़े पार्ट्स, कंज्यूमेबल पार्ट्स, बैटरी, एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर पार्ट्स को शामिल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, नई कार वारंटी या एक्स्टेंडेड वारंटी या गुडविल वारंटी के तहत बदले गए पुर्जे भी इस योजना के तहत कवर नहीं होंगे।

न्यू लॉन्चिंग

जल्द आएगी वोल्वो की फुली इलेक्ट्रिक SUV

वोल्वो की फुली इलेक्ट्रिक SUV XC40 भारत में 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी। हालांकि, इसे इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी के कारण कंपनी को उत्पादन और लॉन्च को फिर से शेड्यूल करना पड़ा है। बता दें कि वोल्वो ने इस साल मार्च में भारत में XC40 रिचार्ज ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था और जून में प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। वहीं, इसकी डिलीवरी अक्टूबर में होनी थी।

जानकारी

कंपनी के पास है फ्यूचर प्लान भी

XC40 रिचार्ज के साथ वोल्वो 2030 तक केवल EV-ओनली ब्रांड के रूप में काम करने की अपनी योजना पर काम कर रही है। कंपनी उम्मीद करती है कि 2025 तक वह भारत में अपनी बिक्री का 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में करेगी और बाकी सेगमेंट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर देगी। इसके अलावा वोल्वो का लक्ष्य आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में C40 रिचार्ज कूपे SUV को लॉन्च करना है।