वोल्वो ने भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV XC40 से उठाया पर्दा, जून से होगी बुकिंग
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज से पर्दा उठा दिया है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी बुकिंग जून से और डिलावरी इस साल अक्टूबर माह में शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इस नई इलेक्ट्रिक SUV की रेंज अच्छी है। इसके साथ ही इसमें अन्य कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
CMA प्लेटफॉर्म पर आधारित है SUV
वोल्वो XC40 रिचार्ज कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस SUV में ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L के आकार के टेललाइट्स लगाई गई हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट रूफ रेल्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), बी पिलर्स और एलॉय व्हील्स से लैस है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,702mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 211mm का है।
इन फीचर्स से लैस है केबिन
वोल्वो XC40 रिचार्ज में एक बड़ा और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन दिया गया है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा है।
क्या है इलेक्ट्रिक SUV की रेंज?
वोल्वो की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में दो इलेक्ट्रिक मोटर 150kW और 78kWh दी हैं। इसकी बैटरी 408bhp की पावर के साथ-साथ 660Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। SUV 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। साथ ही इसमें यात्रियों की सुरक्षा कई एयरबैग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा लगाया गया है।
क्या है कार की कीमत?
लॉन्चिंग डेट की तरह ही इसकी कीमत का खुलासा भी अभी नहीं हुआ है। हालांकि, अमेरिका में वोल्वो XC40 रिचार्ज की कीमत लगभग 39.78 लाख रुपये है। भारत में इसे 40-60 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
वोल्वो 2030 तक अपनी सभी कारों को कर देगी इलेक्ट्रिक
बता दें कि हाल ही में वोल्वो ने घोषणा कर बताया कि वह अपनी सभी कारों को 2030 तक इलेक्ट्रिक कर देगी और उनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। वोल्वो का कहना है कि कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी मोलभाव के ऑनलाइन कारों की बिक्री करेगी। हालांकि, सर्विस और डिलीवरी आदि के लिए डीलर्स उपलब्ध होंगे। वोल्वो अगले कुछ सालों में भारत समेत अन्य देशों में अनेक इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में है,