Page Loader
वोल्वो EM90 बनाम मर्सिडीज-बेंज EQB: तुलना से जानिए कौन-गाड़ी है बेहतर 
वोल्वो EM90 बनाम मर्सिडीज-बेंज EQB

वोल्वो EM90 बनाम मर्सिडीज-बेंज EQB: तुलना से जानिए कौन-गाड़ी है बेहतर 

लेखन अविनाश
Nov 13, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

वोल्वो अपनी नई EM90 इलेक्ट्रिक MPV को वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है। कंपनी सबसे पहले इस गाड़ी की बिक्री चीन में करेगी। देश में लग्जरी गाड़ियों के क्रेज को देखते हुए इसे देश में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर विकल्प।

लुक

किस गाड़ी को मिला है बेहतर डिजाइन? 

वोल्वो EM90 का डिजाइन काफी हद तक कंपनी की XC90 की तरह है। अपडेट के तौर पर इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है।

पावरट्रेन

वोल्वो EM90 में है पावरफुल इंजन 

नई EM90 में 268hp पावर जनरेट करने वाली 116kWh बैटरी पैक और पीछे की ओर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर है। यह इलेक्ट्रिक MPV मात्र 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। EQB इलेक्ट्रिक कार को 2 ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक और एक 70.7kWh की बैटरी पैक की सुविधा दी गई है, जो 288hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

नई वोल्वो EM90 की सीट्स आर्मरेस्ट पर टचस्क्रीन से कंट्रोल मालिश, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन जैसी सुविधाओं से लैस हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार के केबिन में बिल्ट-इन टेबल और कप होल्डर भी दिया गया है। मर्सिडीज-बेंज की EQB इलेक्ट्रिक कार के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर विकल्प? 

देश में नई वोल्वो EM90 की कीमत और उपब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। दूसरी तरफ मर्सिडीज-बेंज EQB को भी करीब 1.2 करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट की 7-सीटर गाड़ियां हैं। हलांकि, प्रीमियम केबिन और बेहतर पावरट्रेन के कारण हमारा वोट नई वोल्वो EM90 को जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी गाड़ी पसंद आई?