
दिसंबर में लॉन्च होगी मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक SUV, इन फीचर्स से होगी लैस
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
कंपनी दिसंबर में भारत में EQB लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की चौथी ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी।
यह SUV वर्तमान में वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज EQB एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें एक लंबा मस्कुलर बोनट, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसमें एक एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन भी उपलब्ध है।
SUV के किनारों पर रूफ रेल, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं।
साथ ही इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और डिफ्यूजर पीछे की तरफ उपलब्ध हैं।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
EQB इलेक्ट्रिक कार को तीन ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसमें एक 66.5kWh की बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 188hp की पावर और 385Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिलेगा, जो 225hp की पावर और 390Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
तीसरा इसमें 70.7kWh की बैटरी पैक की सुविधा दी गई है, जो 288hp की पावर और 520Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
EQB इलेक्ट्रिक कार के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है।
इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा SUV में सात एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 44.85 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
EQS इलेक्ट्रिक कार भारत में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसी साल अप्रैल में इसे पेश किया गया था।
यह कार पावरफुल बैटरी पैक के साथ आई है और मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।