फॉक्सवैगन वेंटो की खरीद पर शानदार ऑफर, बचा सकते हैं 2.4 लाख रुपये तक
फॉक्सवैगन की वेंटो कार का उत्पादन जल्द ही भारत में बंद कर दिया जाएगा। कुछ समय पहले ही इसके कई वेरिएंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया था और अब माना जा रहा है कि इसकी जगह नई कार वर्टस लाने वाली है। हालांकि, अगर आप वेंटो कार खरीदते हैं तो आपको 2.4 लाख रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इसके ब्रेकअप की जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा।
वेंटो में मिलता है स्लिक बॉडी के साथ ग्लॉसी लुक
फॉक्सवैगन वेंटो के डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, फेंडर पर 'टर्बो' बैज, स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, हनीकॉम्ब ब्लैक आउट ग्रिल के साथ-साथ स्लीक हेडलाइट्स और ट्रेपीजॉयडल एयर वेंट लगाए गए हैं। इसके वेरिएंट्स में ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और डिजाइनर मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसके डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए इसमें स्लिक बॉडी को रखा गया है।
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
कार के केबिन में डिजिटल फीचर्स के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम भी इसमें देखने को मिलता है। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह दी है और साथ में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, डुअल टोन डैशबोर्ड और मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मॉडल दो एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर और एक इंजन इम्मोबिलाइजर से लैस हैं।
वेंटो में है 1.0 लीटर का इंजन
वेंटो BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.0 लीटर के तीन सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन से लैस हैं, जो 5,000 से 5,500rpm पर 108bhp की पावर के साथ-साथ 1,750 से 4,000rpm पर 175Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि वेंटो का केवल पेट्रोल वर्जन में बाजार में उपलब्ध हैं और यह 16 किलोमीटर प्रति लीटर की दर से माइलेज देती है।
क्या है वेंटो की कीमत?
फॉक्सवैगन वेंटो की शरुआती कीमत 10 लाख रुपये हैं, जो टॉप मॉडल के लिए 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अपने सेगमेंट में यह हुंडई वर्ना, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और आगामी स्कोडा स्लाविया को टक्कर देती है।
वर्टस ले रही इसकी जगह
फॉक्सवैगन वेंटो की जगह नई सेडान कार वर्टस लेने वाली है, जिससे 8 मार्च को वैश्विक स्तर पर पर्दा उठेगा। कंपनी ने पहले ही इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में नई वर्टस सेडान कार को भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में कई जानकारी मिलती है। जानकारी के मुताबिक, वर्टस में एक मल्टी-स्लैट ग्रिल, डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।