फॉक्सवैगन टेरा विदेशी सरजमीं पर दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी क्रॉसओवर SUV टेरा को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे हाल ही में अर्जेंटीना में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। फॉक्सवैगन टेरा का निर्माण ब्राजील में किया जाएगा और कंपनी इसे भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है। यह पोलो हैचबैक और स्कोडा काइलाक पर आधारित छोटी क्रॉसओवर SUV है। ब्राजील में पोलो भारत में बेची जाने वाली फॉक्सवैगन वर्टस सेडान का हैचबैक वर्जन है।
ऐसा होगा टेरा का लुक
तस्वीरों से पता चलता है कि टेरा की साइड प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि यह स्कोडा काइलाक की तुलना में थोड़ा अधिक घुमावदार दिखती है। टेरा ऊंचाई में छोटी और लंबाई में थोड़ा बड़ी हो सकती है और फ्रंट फेसिया और अलॉय व्हील्स में कई ब्लैक रंग के एलिमेंट शामिल हैं, जो इसकी स्पोर्टी अपील बढ़ाते हैं। इसके अलावा इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलाइट्स, फ्रंट बंपर में एक्टिव एयर चैनल और रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स होंगी।
ऐसा होगा टेरा का पावरट्रेन
टेरा के इंटीरियर की बात करें तो यह पोलो और वर्टस से समानता लिए होगा, जिसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और बीच में एक डिजिटल कॉकपिट होगा। हुड के नीचे लेटेस्ट कार में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 115hp की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है।