स्कोडा काइलाक कॉम्पैक्ट SUV भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
चेक गणराज्य की कंपनी स्कोडा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV काइलाक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार निर्माता इसकी बुकिंग 2 दिसंबर को खोलेगी और डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। स्कोडा काइलाक कंपनी की अब तक की सबसे छोटी SUV है और एक मिनी स्कोडा कुशाक जैसी दिखता है, फेसिया और पिछला भाग बिल्कुल समान है। यह भारत में टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से मुकाबला करेगी।
ऐसा है काइलाक का एक्सटीरियर
डायमेंशन की बात करें तो नई स्कोडा काइलाक की लंबाई 3.95-मीटर और व्हीलबेस 2.56-मीटर है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 189mm और बूट स्पेस 446-लीटर है। लेटेस्ट कार की स्टाइलिंग में कंपनी की 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन भाषा के एलिमेंट शामिल हैं, जिसमें ऊपर की ओर LED DRL और नीचे की ओर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ट्रेंडिंग स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है। इसकी ग्रिल स्कोडा कुशाक की तुलना में पतली, बंपर पर क्लैडिंग, एल्यूमीनियम-लुक वाला स्पॉइलर और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं।
इन सुविधाओं के साथ आई है काइलाक
इंटीरियर देखें तो काइलाक में कुशाक के समान डैशबोर्ड लेआउट है, जिसमें साइड वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 2-स्पोक स्टीयरिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। अन्य फीचर्स देखें तो इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं हैं। कार में प्रत्येक दरवाजे पर बोतल होल्डर, एक बड़ा ग्लोवबॉक्स और कप होल्डर के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर हैं।
ऐसा है गाड़ी का पावरट्रेन
काइलाक में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 10.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ADAS जैसे फीचर होंगे। इसे 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।